Dr Shubham Kumar Shines in NEET PG Brings Glory to Khagaria डॉ शुभम ने जिले का नाम किया रोशन, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsDr Shubham Kumar Shines in NEET PG Brings Glory to Khagaria

डॉ शुभम ने जिले का नाम किया रोशन

खगड़िया के लोहियानगर वार्ड के निवासी डॉ. शुभम कुमार ने नीट पीजी परीक्षा में ऑल इंडिया में बेहतरीन रैंक हासिल कर खगड़िया का नाम रोशन किया है। उन्होंने नालंदा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की और अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 9 April 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
डॉ शुभम ने जिले का नाम किया रोशन

खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के लोहियानगर वार्ड संख्या 32 के रहने वाले सत्यानारायण यादव के पुत्र डॉ शुभम कुमार ने खगड़िया का नाम रौशन किया है। वह नीट पीजी की परीक्षा में ऑल इंडिया में बेहतर रैंक लाया है। इधर डॉ शुभम कुमार के पिता ने कहा कि वह बचपन से मेघावी था। वह नीट में बेहतर अंक लाकर एमबीबीएस की पढ़ाई नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना से पास कर एम्स हिमाचल प्रदेश में नियुक्ति ली। फिर नीट पीजी में ऑल इंडिया रैंक हॉसिल कर महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदोर में एमडी में दाखिल लिया है। डॉ शुभम कुमार एक साधारण परिवार से आते हैं। इनके पिता श्यामलाल राष्ट्रीय मध्य विद्यालय के एचएम रह चुके हैं। जबकि मां कविता कुमारी एक निजी स्कूल के एचएम रह चुकी हैं। इधर डा शुभम कुमार के पिता ने कहा कि एमडी की परीक्षा पास कर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा लोगों को देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।