बेलदौर : तीन दिवसीय कबीर मत सत्संग शुरू
बेलदौर के कुम्हरैली गांव में तीन दिवसीय कबीर मत सत्संग की शुरुआत गुरूवार को हुई। पहले दिन दीप प्रज्वलित कर संत रामलखन पथिक ने सत्संग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सत्संग जीवन को पवित्र...

बेलदौर । एक संवाददाता बोबिल पंचायत के कुम्हरैली गांव में तीन दिवसीय कबीर मत सत्संग गुरूवार से शुरू हो गया। शुक्रवार को दूसरे दिन मंचासीन संत के द्वारा सत्संग के मह्त्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया, जबकि तीन दिवसीय सत्संग के पहले दिन ऋषव कुमार के साथ अन्य संत के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की गई। संत सम्राट कबीर साहेब को नमन करते हुए मंचासीन संत रामलखन पथिक साहेब प्रवचन आरंभ किया। पथिक साहेब अनुयाइयों को संबोधित करते हुए सत्संग के मह्त्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार शरीर के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार जीवन के लिए सत्संग आवश्यक है।
सत्संग जीवन को निर्मल व पवित्र बनाता है। सत्संग के संंगत से मानव को गलत के जगह सही रास्ता पर चलने के लिए प्रेरित होता है। काम, क्रोध, लोभ, मोह, वासना जैसे मन में आए दुराचार पर सत्संग के माध्यम से काबू पाने में सफल रहने की बात बताई। नित्य प्रतिदिन सुबह शाम सत्संग कर जीवन को भवसागर रुपी संसार से मुक्ति मिलने का एकमात्र रास्ता बताते हुए कहा कि सच्चे सद्गुरू से दीक्षा लेनी चाहिए। बगैर गुरू ज्ञान न होय कहते हुए सच्चे गुरू के शरण में जाकर जीवन को सफल बनाने की बात कहाभी। सत्संग समाप्ति के बाद रात को कबीर लीला का मंचन कर संत सम्राट कबीर के जन्म के साथ संपूर्ण जीवनी को नाट्य रूपांतरण के माध्यम से दिखाई जा रही है। सत्संग में दूर-दूर से आए श्रद्धालु के लिए सत्संग स्थल के समीप भंडारा का आयोजन किया गया है जिसमें श्रद्धालु को भोजन करवाया जा रहा है। मौका पर लालू साहेब, दीपक साहेब बिन्देश्वरी साह, मांगन दास कोकाय दास के साथ अन्य श्रद्धालु व ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।