कठिन परिस्थितियों में भी खगड़िया को परिवार की तरह संभाला : जिप अध्यक्ष
कठिन परिस्थितियों में भी खगड़िया को परिवार की तरह संभाला : जिप अध्यक्षकठिन परिस्थितियों में भी खगड़िया को परिवार की तरह संभाला : जिप अध्यक्षकठिन परिस्थि

खगड़िया, नगर संवाददाता खगड़िया सदर प्रखंड के रसौंक पंचायत में रविवार को जिला परिषद अध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने जिला परिषद योजना से बिषहरिया सड़क जियालाल खेत से माड़र दक्षिणी पंचायत के सीमान तक पीसीसी सड़क सहित लगभग 50 लाख 20 हजार 5 सौ रुपये की लागत से निर्मित छह योजनाओं का उद्घाटन किया। लोगों को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि रणवीर-कृष्णा एक नाम नहीं, बल्कि आम जनमानस के विश्वास और आत्मीयता का प्रतीक मानकर प्यार दे रहें हैं। उन्होंने कहा इन योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
आमलोगों के जनजीवन कृषि और व्यवसायिक गतिविधियों को गति भी मिलेगी। जिप अध्यक्ष ने कहा आपके नेता खगड़िया का बेटा पूर्व विधायक रणवीर यादव के नेतृत्व और मार्ग दर्शन में सिर्फ खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2005 से 2015 तक लगभग साढे पांच सौ करोड़ का विकास करवाया गया। आज भी उनके नेतृत्व में काम करवाया जा रहा है। वे कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी खगड़िया को अपने परिवार की तरह संभाला है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक श्री यादव के नेतृत्व में ही किये गए प्रयास से कोसी नदी में बुढ़वा घाट पर प्रस्तावित पुल की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी। प्रस्तावित पुल का निविदा प्रक्रिया पूर्ण होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि माड़र और सोनमनकी पुल निर्माण भी इनके ही सार्थक प्रयास का देन है। इस अवसर पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव, आचार्य राकेश कुमार, जिला पार्षद चंदन कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि सुनील चौरसिया, जिप सदस्य पूनम देवी, जिला पार्षद सत्यनारायण पासवान, मुखिया प्रतिनिधि अनिल साह, ईं.क्याम उद्दीन, रंजीत कुमार रंजन, सुबोध यादव,अमित यादव, गणेश शर्मा, प्रमोद राय, संजय सिंह, कृष्णदेव गुप्ता, सिंघेश्वर चौरसिया, रणवीर कुमार राणा, प्रिंस यादव, चंदेश्वरी तांती समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।