State Highway Traffic Jam Crisis Unregulated Tempo Stand and Road Encroachment 3. स्टेट हाईवे की सड़क बना टेंपो पड़ाव, जाम की समस्या, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsState Highway Traffic Jam Crisis Unregulated Tempo Stand and Road Encroachment

3. स्टेट हाईवे की सड़क बना टेंपो पड़ाव, जाम की समस्या

3. स्टेट हाईवे की सड़क बना टेंपो पड़ाव, जाम की समस्या3. स्टेट हाईवे की सड़क बना टेंपो पड़ाव, जाम की समस्या3. स्टेट हाईवे की सड़क बना टेंपो पड़ाव, जाम की सम

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 22 April 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
3. स्टेट हाईवे की सड़क बना टेंपो पड़ाव, जाम की समस्या

3. स्टेट हाईवे की सड़क बना टेंपो पड़ाव, जाम की समस्या 3. स्टेट हाईवे की सड़क बना टेंपो पड़ाव, जाम की समस्या

फल व सब्जी की दुकान लगने से सड़क हो रही छोटी

वाहन स्टैंड अब तक नहीं बना, यात्रियों को परेशानी

नगर पंचायत के पुस्तकालय चौक पर लगता है जाम

अलौली। एक प्रतिनिधि

नगर पंचायत के पास अपना कोई पड़ाव अब तक नहीं बना है। स्टेट हाईवे की सड़क पर ही बस, टेंपो, ई-रिक्सा आदि लगता है। यह समस्या मुख्य रूप से प्लस टू हाईस्कूल गेट से लेकर तीन मार्गी सड़क पुल तक देखी जा रही है। नगर पंचायत प्रतिवर्ष 19 लाख से अधिक मे बस पड़ाव की नीलामी करता है। परन्तु, अब तक इस दिशा मे कोई पहल नहीं की गई है। प्रखंड चौक के शिव मंदिर के सामने से सड़क गुजरती है, जो अस्पताल की ओर जाती है। शिव मंदिर के सामने स्टेट हाईवे सड़क किनारे सब्जी व फल की दुकानें सजी रहती हैं। वहीं दोनों तरफ टेंपो, ई-रिक्सा से जाम लगा रहता है। इतना ही नहीं इसी स्थल के पास प्लस टू हाईस्कूल एवं मिडिल स्कूल का मुख्य गेट है। जहां छात्रो को प्रवेश एवं निकलने मे काफी कठिनाई होती है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि बस व टेंपो हमेशा ही प्रदूषण फैला रहा है। ध्वनि प्रदूषण इतना होता है कि सुनाई भी नहीं दे पाता है। बताया जाता है कि पहले 112 नंबर की पुलिस गाड़ी यहां लगती थी। बीच- बीच मे भीड़ एवं जाम की समस्या कम होती थी। पर, पुलिस के गलत व्यवहार की जानकारी सार्वजनिक होने पर उक्त स्थल से 112 नंबर की पुलिस गाड़ी को हटा लिया गया। तब से निगरानी में एक चौकीदार की भी ड्यूटी नहीं लग पाती है। जिस कारण शिव मंदिर से पुल तक वाहनों का जमावड़ा के कारण जाम की समस्या बराबर बनी रहती है।

पुस्तकालय चौक पर जाम की समस्या : नगर पंचायत का चर्चित चौक पुस्तकालय प्रतिदिन शाम मे जाम की परेशानी से परेशान रहता है। उक्त चौक व्यवसाय का मुख्य केन्द्र है। यहां खाद, बीज दुकानदार एवं किराना दूकान की सामग्री गाड़ी लगने पर जाम तो लगता ही है। वहीं टेपों, ई-रिक्सा भीड़ में नचाते रहते हैं। चौक पर सब्जी की मंडी लगती है। शाम में काफी खरीदार रहते हैं। ऐसी स्थिति में वाहनों के बीच वाइक सवार भी किसी तरह निकलने की जुगाड़ में जाम लगा देते हैं। सब्जी दुकान के कारण सड़क की चौड़ाई काफी कम हो जाती है। भीड़ में जहां पैदल निकलना कठिन होता है। वहीं सब्जी दुकानों पर खड़ी खरीददारों की भीड़ आवाजाही को अवरुद्ध कर देता है। प्रतिदिन शाम के समय पुलिस को चाहिए कि दो चार घंटे भीड़ को नियंत्रित करे। जो कुछ दिन चलता है, फिर नियंत्रण समाप्त कर दिया जाता है। बड़े वाहन किसी तरह इस चौक पर आ जाय तो कब जाम समाप्त होगा कहा नहीं जा सकता। यहां अंचल प्रशासन को चाहिए कि प्रतिक्रमण समस्या समाप्त करे ताकि आवाजाही सुगम एवं नियंत्रित हो सके।

बोले अधिकारी :

जहां छोटे मोटे दुकानदार सड़क को अतिक्रमण कर रखा है उसे जल्द ही हटया जाएगा। वाहन पड़ाव की जरूरत नगर पंचायत को है। सबसे बड़ी कठिनाई है कि वाहन चालक परिवहन नियमों का पालन नहीं करते हैं। जिस कारण जाम एवं प्रदूषण की समस्या बनी है। जिसे जल्द ही नियंत्रित किया जाएगा।

हिमांशु कुमार, सीओ, अलौली।

फोटो 14 :

कैप्शन: सोमवार को अलौली प्रखंड चौक के पास वाहनों का लगा जाम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।