Tragic Incident Missing Girl s Body Recovered from Kosi River in Chautham कोसी नदी में लापता बच्ची का शव दूसरे दिन बरामद, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTragic Incident Missing Girl s Body Recovered from Kosi River in Chautham

कोसी नदी में लापता बच्ची का शव दूसरे दिन बरामद

चौथम के रोहियार पंचायत में कोसी नदी में मंगलवार को नाव से गिरकर लापता 10 वर्षीय बच्ची माही कुमारी का शव बुधवार को एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया। बच्ची अपने खेत से नाव में जा रही थी जब वह नदी में गिर गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 10 April 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
कोसी नदी में लापता बच्ची का शव दूसरे दिन बरामद

चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड अंतर्गत रोहियार पंचायत में कोसी नदी में मंगलवार को नाव से गिरकर लापता बच्ची का का शव एसडीआरएफ की टीम ने घटना के दूसरे दिन बुधवार को बरामद कर लिया। मृतका रोहियार पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी चंद्ररोशन यादव की 10 वर्षीय पुत्री माही कुमारी बतायी जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह मंगलवार को अपनी खेत कोसी नदी के बालू धार घाट से छोटी नाव से मरघटिया बहियार जा रही थी कि अचानक नदी के बीच नदी में नीचे गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही पहले दिन परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई उसके बाद भी शव बरामद नहीं हो पाया था। दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने शव बरामद की। घटना के बाद से ही मृतका के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल बताया जा रहा है। मानसी थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर चौथम सीओ रवि राज ने कहा कि जल्द अनुग्रह राशि दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।