Veer Kunwar Singh The Fearless 80-Year-Old Warrior Who Defied British Rule 80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे वीर कुंवर सिंह: नवनीत, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsVeer Kunwar Singh The Fearless 80-Year-Old Warrior Who Defied British Rule

80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे वीर कुंवर सिंह: नवनीत

80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे वीर कुंवर सिंह: नवनीत80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे वीर कुंवर सिंह: नवनीत80 वर्

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 24 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे वीर कुंवर सिंह: नवनीत

80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे वीर कुंवर सिंह: नवनीत 80 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे वीर कुंवर सिंह: नवनीत

वीर कुंवर सिंह का जयंती समारोह आयोजित

उसराहा में जयंती समारोह का किया गया आयोजन

बेलदौर, एक संवाददाता।

डुमरी पंचायत के उसराहा गांव में बुधवार को आजादी के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह जी का विजयोत्स्व सह जयंती समारोह मनाया गया। करणी सेना के सदस्यों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करणी सेना के युवा जिलाध्यक्ष नवनीत सिंह ने करते हुए कहा की वे सन 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सच्चे सिपाही और महानायक थे। उन्हें गुरिल्ला युद्ध में महारथ हासिल था। 80 वर्ष की अवस्था में भी अंग्रेजों के दांत खट्टे कर देने वाला अद्वितीय योद्धा थे। अन्याय विरोधी व स्वतंत्रता प्रेमी बाबू कुंवर सिंह कुशल सेना नायक थे। इनको 80 वर्ष की उम्र में भी लड़ने तथा विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है। करणी सेना के प्रखंड अध्यक्ष आरजू सिंह ने कहा की वीर कुंवर सिंह कुशल सेना नायक थे तथा उनके माता-पिता पंचरतन कंुवर और साहबज़ादा सिंह थे। कुंवर सिंह अपने पिता की तरह ही वीर एवं स्वाभिमानी थे। इनकी सेना में सभी धर्मों और जातियों के लोग उच्च पदों पर थे, इन्होंने मंदिर और मस्जिद दोनों बनवाए। कुंवर सिंह कुशल योद्धा के साथ साथ सामाजिक कार्य भी रूचि रखते थे। कुंवर सिंह ने अपने समय में निर्धनों की सहायता को लेकर कुएं खुदवाये, तालाब बनबाने समेत कई महत्वपूर्ण कार्य किए। इस मौके पर विशाल सिंह, भानु सिंह, श्रवण सिंह, कन्हैया सिंह, आदर्श सिंह, लालू सिंह, गोलू सिंह, सत्यम सिंह समेत दर्जनों करणी सेना के लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।