चार बीमार बच्चों को इलाज के लिए भेजा गया पटना
हृदय रोग, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट और क्लबफुट जैसी जटिल बीमारियों से जूझ रहे बच्चों को आरबीएसके के तहत मिलेगा मुफ्त इलाजचार बीमार बच्चों को इलाज लिए भेजा

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिले के चार गंभीर रूप से बीमार बच्चों को नि:शुल्क इलाज के लिए एंबुलेंस से पटना रवाना किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशनगंज जिले के चार गंभीर रूप से बीमार बच्चों को आज सदर अस्पताल से पटना के विभिन्न उच्चस्तरीय संस्थानों में इलाज के लिए भेजा गया। ये बच्चे जन्मजात या गंभीर रोगों से पीड़ित थे, जिनके इलाज का खर्च अब सरकार वहन कर रही है। सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने कहा कि क्लबफुट, हृदय रोग और न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट जैसी बीमारी बच्चों की शारीरिक विकलांगता, दर्द और सामाजिक अलगाव का कारण बनती हैं। सीएस ने कहा कि राष्टीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के तहत कोई भी बच्चा जन्मजात या जटिल बीमारी से पीड़ित है, उसकी पहचान कर इलाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य संस्थानों में भेजा जा रहा है। आपके आस-पास कोई बच्चा जन्मजात बीमारी, हृदय रोग, विकृति या अन्य किसी जटिल स्थिति से ग्रस्त है, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या आरबीएसके टीम से संपर्क करें और मुफ्त इलाज का लाभ उठायें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।