Increase in Seasonal Illness Cases at Chhatargach Referral Hospital सर्दी जुकाम के मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsIncrease in Seasonal Illness Cases at Chhatargach Referral Hospital

सर्दी जुकाम के मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि

पोठिया प्रखंड के छतरगाछ रेफरल अस्पताल में मौसमी बीमारी से पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़ गई है। गुरुवार को 65 रोगियों ने इलाज कराया, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। मौसम में बदलाव के कारण सर्दी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 18 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
सर्दी जुकाम के मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि

पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड स्थित छतरगाछ रेफरल अस्पताल में इन दिनों मौसमी बीमारी से पीड़ित रोगियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। गुरुवार की दोपहर 12 बजे तक 65 रोगियों ने आउटडोर में डॉ रंजन कुमार से इलाज कराया। डॉ. रंजन ने बताया कि इन रोगियों में अधिक सख्या महिलाएं तथा बच्चों की है। दरअसल पिछले एक सप्ताह से मौसम में बदलाव का असर बच्चों व महिलाएं पर पड़ा है। वे सर्दी व बुखार की चपेट में आये हैं। रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. रंजन कुमार ने मौके पर बताया कि सर्दी बुखार के अधिक रोगी हैं। बताया कि अस्पताल में तकरीबन सभी दवाइयां उपलब्ध है। बताते चलें कि पोठिया प्रखंड स्थित छतरगाछ रेफरल अस्पताल में शीतलपुर, कोल्था, छतरगाछ, भोटाथाना, पनासी, उदगारा तथा रायपुर पंचायत क्षेत्र के अबादियो के लिए यह अस्पताल काफी महत्वपूर्ण है जो पोठिया सामुदायिक अस्पताल से कम दूरी रहने के कारण इन इलाके से रोगी इलाज हेतु छतरगाछ अस्पताल ही पहुंचते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।