Kishanganj SP Assigns Tasks to Police Officers for Crime Control अपराध व अपराधियों पर कहर बन कर टूटेगी किशनगंज पुलिस, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj SP Assigns Tasks to Police Officers for Crime Control

अपराध व अपराधियों पर कहर बन कर टूटेगी किशनगंज पुलिस

एसपी ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को सौंपा टास्क, कोताही या लापरवाही पर होगी कार्रवाई अपराध व अपराधियों पर कहर कर टूटेगी किशनगंज पुलिसअपराध व अपराधियों

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 24 April 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
अपराध व अपराधियों पर कहर बन कर टूटेगी किशनगंज पुलिस

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसपी सागर कुमार ने अपराध नियंत्रण के लिए अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को टास्क सौंपा है। एसपी सागर कुमार ने बताया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की छूट नहीं दी जायेगी। अपराधी अपराध करके बच नहीं पायेंगे। पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हर हाल में विधि व्यवस्था बनी रहेगी। एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को साफ साफ कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि अपराध करने वाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाये। अपराध के कारणों की पूरी तहकीकात कर दोषी की पहचान करके बिना किसी भेदभाव के उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि आपराधिक घटनाओं के पीछे किसी प्रकार की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाये और जांचोपरांत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। साथ ही पुलिस अधिकारियों को अपराध अनुसंधान के कार्यों में तेजी लाने और इसे ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके। पुलिस कप्तान ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। सीमा पार गतिविधि से निबटने के लिए किशनगंज पुलिस व एसएसबी मिलकर काम करेगी। हाल के दिनों में मादक पदार्थो की तस्करी व सीमापार घुसपैठ की घटना से निबटने के लिए खुफिया तंत्र को एक्टिव कर दिया गया है। एसपी ने अमन पसंद लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आपकी सुरक्षा में किशनगंज पुलिस 24 घंटे काम कर रही है। किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि व आपराधिक तत्वों की सूचना पुलिस को दें, तुरंत कार्रवाई होगी। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को थाना में आने वाले फरियादियों से विनम्रता से पेश आकर उनकी समस्या के निदान करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।