पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
बिशनपुर के मजगामा पंचायत के ग्रामीणों ने पुल निर्माण के लिए सांसद डॉ मो. जावेद आजाद को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि झाटीबारी के समीप पुल नहीं होने से उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।...

बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत के ग्रामीणों ने गुरुवार को पुल निर्माण को लेकर स्थानीय सांसद डॉ मो. जावेद आजाद को एक ज्ञापन सौंपा। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रमीज रेजा सोनू के नेतृत्व में ग्रामीणो ने सांसद को ज्ञापन देते हुए कहा कि मजगामा पंचायत के परिहालपुर नदी में झाटीबारी के समीप पुल नहीं होने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क पीएमजीएसवाई रंगामनी से काशीबारी होते हुए धनपुरा को निकलती है। झाटीबारी के समीप पुल नही होने से लोगों को काफी परेशानी होती है। सांसद ने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।
मौके पर रिजवान आलम, आफाक आलम, साबिर आलम, मोकराम आलम, रकीम आलम, मो इलियास सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।