आंतकी घटना का विरोध, कार्रवाई की लोग कर रहे मांग
किशनगंज में बुधवार को आतंकवादी हमले के खिलाफ वीर शिवाजी सेना और भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की गई और हमले में मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि...

किशनगंज, संवाददाता। जम्मू व कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा और आक्रोश का माहौल है। आतंकी घटना में मारे गये परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पीड़ित परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है। बुधवार की देर शाम किशनगंज शहर के गांधी चौक में वीर शिवाजी सेना एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने आंतकी घटना का जोरदार विरोध किया है। आतंकी घटना में प्राण गंवाने वाले सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। वीर शिवाजी सेना संगठन के अध्यक्ष सुमित साहा ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द हमले में शामिल आतंकवादियों को बड़ी सबक सिखाये। विरोध मार्च के दौरान सभी लोगों के चेहरे पर गम व गुस्सा दिखा। अधिवक्ता जय किशन प्रसाद ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मशार करने वाली है। मौके पर अजित दास, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विशाल साह, इंद्रजीत कुमार, अभ्यास पासवान, राजेश गुप्ता, पंकज साहा, दुर्गा स्वर्णकार, पत्रकार शंभु रविदास, लखबीर सिंह कौर सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने जम्मू व कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला के विरोध में बुधवार शाम को आक्रोश रैली किशनगंज शहर के मातृ मंदिर से गांधी चौक, भगत टोली रोड, नेमचंद रोड होते हुए गांधी चौक तक निकाला। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकाला गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी ने कहा कि आतंकियों ने यह कायराना हरकत की है। देश व दुनिया में इस घटना का विरोध हो रहा है। पीड़ित परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने इस घटना में शामिल आतंकी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि फिर ऐसी घटना न हो पाए। मौके पर विहिप के उपाध्यक्ष अजय ठाकुर, कोषा अध्यक्ष रोहित चौधरी, जिला मंत्री अनुराग गुप्ता, बजरंग दल संयोजक सुनील तिवारी, सह संयोजक राकेश कमती, नगर संयोजक विक्रम कुमार, भोला मांझी, सन्नी, मोहित चौधरी, छोटू एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।