गाय की मौत के बाद उसका दूध पीने वाले 80 लोगों का किया गया है स्वास्थ्य जांच
गाय की मौत के बाद उसका दूध पीने वाले 80 लोगों का किया गया है स्वास्थ्य जांच गाय की मौत के बाद उसका दूध पीने वाले 80 लोगों का किया गया है स्वास्थ्य जांच

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया पंचायत के वार्ड संख्या 8 के इमदाद नगर में एक गाय की मौत के बाद ग्रामीणों में कुत्ते के काटने से गाय की मौत की संदेह से लोग भयभीत थे। उक्त गाय का दूध जिन जिन परिवारों के सदस्यों ने सेवन किया उनके मन में रेबीज से संक्रमित होने का डर की आशंका थी। इसको लेकर पीड़ित ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दिया। मामले की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डॉ.मंजर आलम के निर्देश पर ठाकुरगंज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उक्त गाय का दूध सेवन करने वाले करीब 80 लोगो के स्वास्थ्य जांच किया । ठाकुरगंज सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अखलाकुर रहमान ने बताया कि बीमारी से मरने वाली गाय की दूध पीने वाले लगभग 80 लोगों के स्वास्थ्य जांच किया गया तथा सभी को टीटी वैक्सीन लगाया गया है। स्वास्थ्य जांच में सभी लोग स्वस्थ्य हैं। पीड़ित लोगों में पुरुष के अलावा महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार गाय बीमारी से मरी है जिसका ईलाज भी कराया गया था। डॉक्टर के मुताबिक सभी लोग स्वस्थ हैं और ऐसा कोई लक्षण उनमें पता नहीं चल सका है जिससे कि उनमें शारीरिक खतरा उत्पन्न हों। सिविल सर्जन डॉ.मंजर आलम ने बताया कि गाय की दूध को उबाल कर या चाय बना कर पीने से रेबीज का खतरा टल जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।