Railway Facilities Boosted in Northeast India Ara MP Sudama Prasad s Visit to Thakurganj रेल समिति सदस्य को सौंपा मांग पत्र, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsRailway Facilities Boosted in Northeast India Ara MP Sudama Prasad s Visit to Thakurganj

रेल समिति सदस्य को सौंपा मांग पत्र

आरा जिला के सांसद सुदामा प्रसाद ने ठाकुरगंज में रेल यात्री समिति द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर सहानुभूति जताई। उन्होंने रेलवे की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया और क्षेत्र में यात्री सुविधाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 19 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
रेल समिति सदस्य को सौंपा मांग पत्र

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के साथ अन्य कई परियोजना पर समीक्षा करने के उपरांत करसियांग से लौटे रेल समिति के सदस्य सह आरा जिला के सांसद सुदामा प्रसाद के ठाकुरगंज पहुचने पर स्थानीय लोगों ने शहर के धर्म कांटा चौक पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान रेल यात्री समिति ठाकुरगंज के अध्यक्ष बच्छराज नखत ने आरा के सांसद सुदामा प्रसाद को रेल से संबंधित मांगपत्र सौंप कर उसके निदान हेतु मांग की है। आरा सांसद श्री सुदामा प्रसाद कर्सियांग में आयोजित रेल संबंधी स्थायी समिति की बैठक में भाग लेकर लौट रहे थे। ठाकुरगंज में सात सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द उचित प्लेटफार्म पर रखने और चिकेन नेक के इस इलाके की रेल समस्याओं के निराकरण हेतु ध्यान आकृष्ट कराया गया। इस दौरान ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के अध्यक्ष बच्छराज नखत ने मांग पत्र सौंप कर उन्हें कटिहार रेलमंडल के इस उपेक्षित रेल खंड में यात्री सुविधा बढाने की मांग करते हुए सिलीगुड़ी से बालुरघाट के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (15464) में डब्बों की संख्या बढाने की मांग के साथ उन्हें बताया गया कि रेलवे बोर्ड द्वारा वर्ष 2013 में ही गरीब नवाज एक्सप्रेस को सिलीगुड़ी से परिचालित करने की अनुमति दी थी। लेकिन रेलवे अपने आदेश का पालन नहीं किया। इसलिए इस ट्रेन को विस्तारित कर ठाकुरगंज के रास्ते न्यूजलपाईगुड़ी जंक्शन से चलाये जाने के साथ ठाकुरगंज में ठहराव, वही बागडोगरा ठाकुरगंज के रास्ते ही चल रही है। 15721/22 पहाड़िया एक्सप्रेस का ठाकुरगंज में ठहराव देने 12523 /12524 न्यूजलपाई गुड़ी आनंद बिहार एक्सप्रेस एवं 15624/15623 भगत की कोठी और 15909/15910 अवध आसाम एक्सप्रेस, 22611/12 चेन्नई एक्सप्रेस का परिचालन सिलिगुड़ी ठाकुरगंज के रास्ते करते हुए इसका ठाकुरगंज में स्टोपेज देने की मांग की गई। वहीं सुबह के वक्त पटना और कोलकाता जाने के लिए ट्रेन नहीं होने पर न्यू जलपाई गुडी से पटना के बीच चलने वाली 22233/22234 वन्दे भारत एक्सप्रेस और न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा के बीच चलने वाली 12042 / 12041 शताब्दी एक्सप्रेस और 22302 / 22301 वन्दे भारत एक्सप्रेस को एनजीपी से भाया सिलीगुड़ी ठाकुरगंज के रास्ते परिचालित करने ओर इसका ठहराव ठाकुरगंज स्टेशन में देने की मांग की गई । इस दौरान आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने सभी मांगो के प्रति सहानुभूति दर्शाते हुए बताया की उचित पहल की जाएगी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सीमावर्ती इस इलाके में रेल संबंधित जो मांग पत्र सौपा गया है उसे प्रमुखता के साथ पटल पर रखते हुए आम लोगो के हितार्थ उसका निष्पादन हेतु पहल की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आम यात्री जनरल डिब्बे के साथ स्लीपर में सफर करते है। वे लोग देश के किसान व गरीब तबके के रहते हुए देश की रीढ़ है उनके समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की संख्या बढ़ाने को लेकर वे सरकार सहित विभाग के समक्ष प्रमुखता से आवाम की समस्याओं की आवाज बुलंद करेंगे । इस मौके पर आशु ठाकुर, राजा झा, सिद्धार्थ कुमार, मो. मूसा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।