Railway Gate Damaged by Tractor Due to Gatekeeper s Negligence in Barsolai गेटमैन की लापरवाही से रेल फाटक टूटा ट्रैक्टर को किया जप्त रैल थाना में हुआ मामला दर्ज, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsRailway Gate Damaged by Tractor Due to Gatekeeper s Negligence in Barsolai

गेटमैन की लापरवाही से रेल फाटक टूटा ट्रैक्टर को किया जप्त रैल थाना में हुआ मामला दर्ज

बारसोई । निज प्रतिनिधि मंगलवार को बारसोई नगर पंचायत स्थित रघुनाथपुर गुमटी में ट्रैक्टर

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 6 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
गेटमैन की लापरवाही से रेल फाटक टूटा ट्रैक्टर को किया जप्त रैल थाना में हुआ मामला दर्ज

बारसोई । निज प्रतिनिधि मंगलवार को बारसोई नगर पंचायत स्थित रघुनाथपुर गुमटी में ट्रैक्टर से गेटमैन की लापरवाही से रेलवे फाटक टूटा । रेलवे पुलिस ने घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर को किया जप्त l बता दे की बारसोई की ओर से पश्चिम बंगाल मकई लेकर जा रहा था इसी बीच ट्रैक्टर के इंजन फाटक के अंदर प्रवेश कर चुका था । देखते ही देखते रेल फाटक ट्रैक्टर में लदे मक्के की बॉडी पर फाटक गिरा दिया जिसके चलते फाटक क्षतिग्रस्त हो गया । प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि यह घटना गेटमैन की लापरवाही से हुई है । वरीय पदाधिकारी इसकी जांच कर ले सीसीटीवी फुटेज से दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

इस संबंध में रेलवे आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर कुमार दास ने बताया कि ट्रैक्टर द्वारा रेल फाटक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है घटनास्थल से ट्रैक्टर को जप्त किया गया है ट्रैक्टर संचालक मोहम्मद सनाउल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामला दर्ज कर ली गई है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।