बहादुरगंज में फोरलेन ओवरब्रिज नाइट लाइट सेवा बंद रहने से परेशानी
बहादुरगंज । निज संवाददाता बहादुरगंज में फोरलेन ओवरब्रिज नाइट सेवा बंद रहने सेबहादुरगंज में फोरलेन ओवरब्रिज नाइट सेवा बंद रहने सेबहादुरगंज में फोरलेन ओ

बहादुरगंज, निज संवाददाता। एन एच 327 फोरलेन स्थित एलआरपी चौक ओवरब्रिज के उपर और नीचे स्थापित सैकड़ों लाइट विगत एक सप्ताह से बंद पड़े रहने से वाहन चालकों सहित आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है। ओवरब्रिज से जुड़ा नाइट लाइट बंद रहने से वाहन चालक से लेकर आम नागरिक असुरक्षा एवं किसी अनहोनी घटना को लेकर आशंकित रहते हैं। जानकारी के अनुसार विगत नवंबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दरभंगा आगमन के दौरान एम्स सहित अन्य योजनाओं का एकीकृत शिलान्यास व लोकार्पण के दौरान एन एच 327 ई फोरलेन का लोकार्पण हुआ था। लोकार्पण के महज पांच माह के अंदर एल आरपी चौक फोरलेन ओवरब्रिज के ऊपर और नीचे बायपास सड़क में स्थापित नाइट लाइट महीने में 15 दिन बंद पड़े रहने से लोगों को नाइट लाइट सेवा का समुचित लाभ नहीं मिल पाता है। क्षेत्र वासियों ने विगत एक सप्ताह से नाइट लाइट बंद पड़े रहने के पीछे समय पर स्मार्ट मीटर के माध्यम से भुगतान नहीं करना एवं संबद्ध एजेंसी द्वारा लापरवाही बरतना बताया है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने भी एलआरपी चौक स्थित एन एच फोरलेन ब्रिज का लाइट बंद पड़े रहने पर आश्चर्य व्यक्त कर संबंधित एजेंसी से संपर्क कर नियमित तरीके से नाइट लाइट सेवा बहाल रखने को नागरिक सुविधा के मद्देनजर उपयोगी बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।