पंडित किशन महाराज के निधन से जिले में शोक की लहर
पंडित किशन महाराज के निधन से जिले में शोक की लहर पंडित किशन महाराज के निधन से जिले में शोक की लहर

किशनगंज, एक संवाददाता। कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित 65/1 पथुरियाघाट, श्री बिहारीजी मंदिर से जुड़े ऐतिहासिक भवन की तीसरी मंजिल पर रविवार की रात अचानक भीषण अग्निकांड हुआ। इस हृदयविदारक दुर्घटना में परम श्रद्धेय, धर्मनिष्ठ संतस्वरूप किशनजी पंडितजी महाराज का निधन हो गया। किशन महाराज न केवल श्री बिहारीजी मंदिर के प्रमुख सेवक थे, बल्कि संपूर्ण समाज के लिए एक मार्गदर्शक, सद्गुणों की प्रतिमूर्ति और सच्चे साधक भी थे। उनके शांत, सरल और समर्पित जीवन ने अनगिनत हृदयों को छुआ है। पंडित किशन महाराज की आकस्मिक निधन से किशनगंज जिले में शोक की लहर है। वह अपने पीछे पत्नी, पुत्र-पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। पंडित किशन महाराज के निधन पर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बजरंगलाल पारीक, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ललित मित्तल, समाज के अध्यक्ष संतोष सोमानी, तेरापंथ समाज के अध्यक्ष विजय दफ्तरी ने गहरी संवेदना प्रकट की है। सभी लोगों ने कहा कि उनकी वर्षों की तपस्या, सेवा और भक्ति को युगों तक स्मरण किया जाएगा। उनका जाना समाज के लिए एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। वे बहुत ही धर्मनिष्ठ और मिलनसार व्यक्ति थे। किशनगंज ही नहीं बल्कि कई राज्यों जिसमें खासकर बनारस, कोलकाता सहित कई शहरों में उनके शुभचिंतक और उन्हें जानने वाले थे। यहां बता दें कि सनातन धर्म के बातों को वह बड़े ही प्रमुखता के साथ रखते थे। हर सावन में वे पूरा सावन बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में जाप और पूजन में बिताते थे। शास्त्रों के अच्छे जानकार होने के कारण वह हमेशा बड़े-बड़े विद्वानों के साथ रहते थे और उन्हें अपनी बात रखने के लिए बराबर आमंत्रित किया जाता था।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, माता गुजरी यूनिवर्सिर्टी के रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारत, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष शरद कानोडिया, शंकर शर्मा, दिलीप तिवारी, अंकित अग्रवाल, डॉ. शेखर जालान, गौरी शंकर अग्रवाल, सुशील शर्मा, लालाजी, पप्पू शर्मा, पंडित बालमुकुंद झा, पंडित राम प्रसाद शर्मा, गणेश झा, लालचंद जालान, मुकुंद शर्मा, कैलाश अशोपा, राजकुमार शर्मा, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान लक्खा सिंह, सचिव सूरज सिंह, मीडिया प्रभारी गगनदीप सिंह शाहिद हर समाज के लोगों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।