Vegetable Market Relocated Under Overbridge to Alleviate Traffic Jam in Kishanganj डेमार्केट सब्जी मंडी ओवरब्रिज के नीचे किया गया शिफ्ट, जाम से मिलेगी राहत, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsVegetable Market Relocated Under Overbridge to Alleviate Traffic Jam in Kishanganj

डेमार्केट सब्जी मंडी ओवरब्रिज के नीचे किया गया शिफ्ट, जाम से मिलेगी राहत

किशनगंज में डे मार्केट के पास सब्जी मंडी को रूईधांसा मैदान के समीप ओवरब्रिज के नीचे स्थानांतरित किया गया है। इससे जाम की समस्या में कमी आने की उम्मीद है। प्रशासन ने पुलिस की मदद से यह कदम उठाया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 10 April 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
डेमार्केट सब्जी मंडी ओवरब्रिज के नीचे किया गया शिफ्ट, जाम से मिलेगी राहत

किशनगंज, संवाददाता। अब डे मार्केट के पास सड़क किनारे लगने वाली सब्जी मंडी रूईधांसा मैदान के समीप ओवरब्रिज के नीचे लगेगा। इससे लोगों को जाम से निजात मिलने की संभावना है। नगर परिषद प्रशासन द्वारा पुलिस की मदद से डेमार्केट सब्जी मंडी को रूईधासा रेल ओवरब्रिज के नीचे बुधवार को स्थानांतरित कर दिया गया। डेमार्केट सब्जी मंडी के पास लगातार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। जाम की समस्या के समाधान के लिए यह कदम उठाया गया।जाम की समस्या नागरिकों के दैनिक जीवन में काफी बाधा उत्पन्न कर रही थी। सब्जी मंडी को रूईधासा मैदान के पास ओवर ब्रिज के नीचे शिफ्ट किया गया है। बुधवार की सुबह नगर परिषद की टीम सदर पुलिस के साथ डेमार्केट सब्जी मंडी पहुंची। टीम के साथ बतौर मजिस्ट्रेट राजस्व अधिकारी भी मौजूद थे। मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की मौजूदगी में सब्जी मंडी को रूईधासा मैदान के पास ओवर ब्रिज के नीचे शिफ्ट करवाया गया। इसके बाद सभी सब्जी विक्रेता उक्त स्थल पर सब्जी की दुकान लगाने लगे।हालांकि पहले दिन होने के कारण कुछ लोगों को थोड़ी परेशानी हुई। बाद में जानकारी मिलने के बाद लोग खरीददारी के लिए उक्त स्थल पर पहुंचने लगे। वहीं चार से पांच माह पूर्व भी नगर परिषद के द्वारा सब्जी मंडी को रूईधासा मैदान के पास ओवर ब्रिज के नीचे शिफ्ट करवाया गया था।लेकिन कुछ सब्जी विक्रेताओं ने परेशानी जताते हुए दोबारा अपने पहले के स्थान पर ही सब्जी की दुकान लगाने लगे।इस दौरान प्रशासन व नगर परिषद को शिकायतें भी मिलने लगी थी। यातायात थाना की पुलिस भी जाम की समस्या का कारण सड़क किनारे सब्जी की दुकान लगाना मान रही थी। इसके बाद प्रशासन व नगर परिषद द्वारा कड़ा निर्णय लिया गया और सभी मंडी को नए स्थल पर शिफ्ट करवाया गया।

जाम की समस्या से मिलेगी निजात :

स्थानीय ग्राहकों का मानना है कि सब्जी मंडी को ओवरब्रिज के नीचे दूसरी बार शिफ्ट किया गया है। यह परिवर्तन सब्जी के व्यापार को सुविधाजनक बनाएगा और जाम की समस्या को काफी हद तक कम करेगा। मंडी के नये स्थान पर पार्किंग की बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। जिससे ग्राहकों को खरीदारी करने में सुविधा होगी। शहरवासियों और सब्जी विक्रेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है। हालांकि कुछ ने चिंता जताई है कि स्थानांतरण से पहले की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आवश्यक परिवर्तन किए जाने चाहिए। प्रशासन समिति का कहना है कि ग्राहकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा और आने वाले समय में मंडी के आसपास पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के उपाय किए जाएंगे। नए स्थान पर मंडी का संचालन शुरू होने के बाद प्रशासन व नगर परिषद इस बात की समीक्षा करेगा कि क्या यह कदम शहर में यातायात की समस्या को सुलझाने में सफल हो पाया है या नहीं।

डे मार्केट के समीप सब्जी मंडी लगने से सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। वहीं व्यस्त सड़क रहने के कारण खरीदारों के साथ हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। अब रूईधासा मैदान के समीप ओवरब्रिज के नीचे सब्जी मंडी को शिफ्ट किया गया है। आगे से नई जगह पर ही सब्जी की दुकानें लगेगी। इससे सड़क की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। - प्रणव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।