समाजसेवी लक्ष्मी प्रसाद के निधन पर शोक
समाजसेवी लक्ष्मी प्रसाद के निधन पर शोक

बड़हिया, ए.सं.। नगर के वार्ड संख्या 10 निवासी व खादी भंडार के सेवानिवृत्त प्रबंधक सह समाजसेवी 90 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद सिंह का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। बीते कुछ महीनों से बीमार चल रहे लक्ष्मी सिंह ने स्वयं के पैतृक आवास पर ही अपनी अंतिम सांस ली। ज्ञात हो कि दिवंगत लक्ष्मी प्रसाद महात्मा गांधी के द्वारा संचालित कुटीर उद्योग, महिला शसक्तीकरण, चरखा उद्योग आदि में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये थे। साथ ही सेवानिवृति बाद उनकी समाजिक कार्यों में बेहतर भागीदारी रही। उनका अंतिम संस्कार बड़हिया गंगा घाट पर उनके एक मात्र पुत्र राजेश कुमार के द्वारा किया गया। उनके निधन पर खादी भंडार के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, शिवबालक सिंह, कृष्णमोहन सिंह, संजीव कुमार सिंह, अमित कुमार उर्फ रामजी, रामस्वारथ सिंह, राजेश कुमार सिंह मंटू, अजित आनंद, पंकज कुमार, सतीश प्रसाद सिंह आदि ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।