Bardhiya Municipal Board Meeting Scheduled for May 19 Key Discussions on Local Development Projects नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक कल, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBardhiya Municipal Board Meeting Scheduled for May 19 Key Discussions on Local Development Projects

नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक कल

बड़हिया नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक 19 मई को दोपहर 12:30 बजे आयोजित की जाएगी। इसमें गत बैठक की पुष्टि, वार्डवार योजनाओं पर चर्चा और बड़हिया रेफरल अस्पताल के निकट अस्थाई मूत्रालय निर्माण पर विचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 18 May 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक कल

बड़हिया, ए.सं.। नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक कल सोमवार 19 मई को दिन के 12:30 बजे से आयोजित है। नगर सभापति डेजी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस बैठक की जानकारी देते हुए नगर कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य ने बताया की आहूत इस बैठक में गत बैठक की सम्पुष्टि के साथ ही उपसभापति एवं अन्य पार्षदों द्वारा प्रस्तुत वार्डवार योजनाओं पर विचार, वार्ड संख्या एक, छह एवं 10 में नाली गली, पक्की सड़क एवं हर घर नल जल योजनाओं से संबंधित कार्यों को कराए जाने पर विचार विमर्श तथा आवश्यकता अनुरूप बड़हिया रेफरल अस्पताल के समीप अस्थाई रूप से एक यूनिट मूत्रालय निर्माण कार्य पर विचार विमर्श के साथ निष्कर्ष तक पहुंचा जाना है।

साथ ही सभापति की अनुमति से अन्यान्य विषयों पर भी विचार विमर्श किए जाएंगे। बैठक की आवश्यक जानकारी मुख्य और उप मुख्य पार्षद समेत सभी पार्षद गण को दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।