स्नान ध्यान और पवित्र गंगाजल ले जाने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
स्नान ध्यान और गंगाजल ले जाने उमड़ी भीड़

बड़हिया, एक संवाददाता। नव संवत्सर और बासंती नवरात्र के साथ ही लोकआस्था के महापर्व चैती छठ की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है। पर्व के मद्देनजर पवित्रता और आत्मीय शुद्धता को लेकर सोमवार को काफी संख्या में बड़हिया पहुंचे छठव्रतियों ने गंगा के कॉलेज घाट पर स्नान ध्यान किया। स्नान उपरांत व्रतियों द्वारा साथ लाए पात्रों में गंगा जल भरकर वापस जाने का क्रम अल सुबह से ही जारी रहा। छठ के पूर्व की तैयारी और नवरात्र के सुगम संयोग के बीच काफी संख्या में पहुंचे महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान के बाद विख्यात मां बाला त्रिपुरसुन्दरी जगदम्बा मंदिर व त्रिपुरेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना भी की। प्रकृति पर्व छठ में प्रयुक्त पूजन सामग्रियों में शामिल सूप, दौरा, चूल्हा आदि की खरीदगी की जाती रही। निजी वाहन समेत सड़क व रेल मार्ग से पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ से बाजार में रौनक रही। भीड़ को नियंत्रित और यातायात को सुव्यवस्थित बनाने में पुलिस बल के साथ ही नगर कर्मियों के दल भी ततपर रहे। काफी संख्या में लोग निजी वाहनों से समीपवर्ती बेगूसराय जिला के सिमरिया गंगा घाट पहुंचकर भी स्नान ध्यान किये। घाट पर मौजूद बीडीओ प्रतीक कुमार ने विधि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिन्होंने छठ और छठव्रतियों के मद्देनजर घाट पर बेरिकेटिंग आदि को लेकर संबंधित विभाग और पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।