नगर निकाय उप चुनाव की तैयारी तेज
नगर निकाय उप चुनाव की तैयारी तेज

लखीसराय, ए.प्र.। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सूर्यगढा, लखीसराय व बड़हिया नगर परिषद के एक एक वार्ड सदस्य के रिक्त पद पर चुनाव की तैयारी तेज कर दी गई। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को संपन्न कराने के लिए तीन अधिकारियों को रिवाइजिंग अथॉरिटी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर अलग-अलग पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। नगर निकाय उप-चुनाव को लेकर एक जनवरी 2025 की अहर्ता तिथि को आधार मानकर मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। 18 मार्च से 25 मार्च तक वार्ड और विभाजन स्तर पर प्रारूप मतदाता सूची तैयार की जाएगी, जिसके बाद 26 मार्च से एक अप्रैल तक इसका डाटाबेस और सॉफ्ट कॉपी तैयार होगा। दो से 8 अप्रैल के बीच प्रारूप सूची का पीडीएफ संस्करण तैयार कर मुद्रण किया जाएगा और 11 अप्रैल को इसका प्रकाशन होगा। प्रकाशन के बाद 11 से 24 अप्रैल तक दावा-आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया चलेगी। आपत्तियों का निराकरण 15 से 30 अप्रैल तक किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 9 मई को किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।