इंटर और मैट्रिक के छात्र सम्मानित
लखीसराय में जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव शंकर राम ने की, जिसमें मुख्य अतिथि चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी थे। समारोह में मैट्रिक-इंटर में...

लखीसराय, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार वार्ड संख्या दो इंग्लिश मोहल्ला स्थित सामुदायिक सह विवाह भवन में गुरुवार को जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह नप उपसभापति शिव शंकर राम के अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू अति/पिछड़ा जदयूकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी शामिल हुए। शिव शंकर राम ने बताया कि बिहार प्रदेश अतिपिछडा प्रकोष्ठ जदयू द्वारा कर्पूरी रथयात्रा जनसंवाद क्रम में सामुदायिक विवाह भवन इंग्लिश वार्ड नंबर दो एवं प्रखंड के मुस्तफापुर गांव में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मैट्रिक-इंटर में सफलता पाने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि ने अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।