पत्रकार की सड़क दुर्घटना में मौत से मर्माहत
पत्रकार की सड़क दुर्घटना में मौत से मर्माहत

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार सुप्रिया सुमन के बुधवार को पटना से अपने घर लौटने के क्रम में बहादुरपुर के पास एनएच 80 पर सड़क दुर्घटना में मौत पर यहां के पत्रकार संघ के सदस्य व बुद्धिजीवी आदि मर्माहत हो गए। संघ के अध्यक्ष के अलावा डा. विजय विनीत, उपाध्यक्ष बमबम कुमार, सचिव राजेश गुप्ता, कार्यालय सचिव प्रेमचंद कुमार, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, गौरव कुमार, रंजीत कुमार तथा सुमन कुमार सुमन, देवांशु रंजन, अनुराग आनंद आदि ने संवेदना प्रकट की है। लोजपा नेता रविशंकर प्रसाद सिंह अशोक ने उनके घर पर जाकर परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। चैंबर अध्यक्ष आलोक कुमार, सचिव प्रेम कुमार, वाणिज्य संघ अध्यक्ष प्रवीण राठौर, अनिल कुमार वर्मा, अधिवक्ता ओमप्रकाश साह, शंभु वर्मा, चैंबर उद्योग के अध्यक्ष करण भाई मुन्ना, कृष्ण कुमार केडिया आदि ने संवेदना प्रकट की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।