Lakhisarai Police Conducts Three-Hour Check Campaign for Crime Control सोमवार की रात तीन घंटे का रोको-टोको अभियान, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLakhisarai Police Conducts Three-Hour Check Campaign for Crime Control

सोमवार की रात तीन घंटे का रोको-टोको अभियान

लखीसराय में एसपी अजय कुमार के निर्देश पर सभी थाना द्वारा सोमवार रात तीन घंटे का रोको टोको जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में नगर थाना, कवैया थाना, और अन्य थानों ने मिलकर गश्ती की। हालांकि, इस दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 9 April 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
सोमवार की रात तीन घंटे का रोको-टोको अभियान

लखीसराय, एक प्रतिनिधि । एसपी अजय कुमार के नर्दिेश पर सभी थाना के द्वारा एक साथ सोमवार की रात तीन घंटे का रोको टोको जांच अभियान व वरीय पदाधिकारी के द्वारा रात्री गश्ती व पुलिस की सक्रियता के लिए जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर थाना, कवैया थाना, यातायात पोस्ट, किऊल, सूर्यगढ़ा, बड़हिया, रामगढ़ चौक, हलसी, तेतरहाट थाना के द्वारा सघन रोको टोको जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण भी किया गया। जिला पुलिस की ओर से अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर देर रात तक शहर के विभन्नि इलाकों में रोको टोको अभियान व गश्ती चेकिंग अभियान चलाया गया। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की बरामदगी या गिरफ्तारी नहीं हुई थी। एसपी अजय कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।