कुंदर में मनरेगा योजना से बन रहा खेल मैदान
कुंदर में मनरेगा योजना से बन रहा खेल मैदान

चानन, निज संवाददाता। मनरेगा में रोजगार के साथ ही युवओं को सेहत संवारने को लेकर खेल मैदान का निर्माण फाइनल स्टेज में है। सोमवार को रेउटा में बन रहे खेल मैदान का जायजा कनीय अभियंता मनीष चौधरी द्वारा किया गया। डीडीसी सुमित कुमार के निर्देश पर हर जगह खेल मैदान को फाइनल टच दिया जा रहा है। खेल मैदान में बास्केट बॉल, बॉलीवाल के साथ ही 08 फीट का रनिंग ट्रैक बनाया गया है। जहां सभी उम्र के लोग रनिंग के साथ ही वॉकिंग कर सकेंगे। यह परियोजना विभिन्न पंचायतों में सामाजिक एवं आर्थिक साक्तिकरण के लिए भी सहायक सिद्ध होगी। पीओ विनोद कुमार ने कहा कि खेल मैदान बनने के बाद युवाओं को खेल गतिविधियों के माध्यम से वे एक-दूसरे के साथ संवाद कर सकते हैं। एक मजबूत सामाजिक नेटवर्क बन सकते हैं, और अपनी सामूहिक पहचान को भी मजबूत कर सकते है। वहीं मुखिया प्रभा देवी ने कहा कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर आने से युवाओं को बेहतर लाभ मिलेगा। युवा खेल में भी दिलचस्पी दिखायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।