Mahatma Hansraj Jayanti Celebrated at DAV Public School with Prayer and Havan समारोहपूर्वक महात्मा हंसराज का जयंती मनायी गयी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsMahatma Hansraj Jayanti Celebrated at DAV Public School with Prayer and Havan

समारोहपूर्वक महात्मा हंसराज का जयंती मनायी गयी

समारोहपूर्वक महात्मा हंसराज का जयंती मनायी गयी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 20 April 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
समारोहपूर्वक महात्मा हंसराज का जयंती मनायी गयी

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को महात्मा हंसराज जयंती समारोह धूमधाम एवं श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा एवं विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। विशेष प्रार्थना सभा में महात्मा हंसराज के चित्र पर सभी शिक्षक, कर्मी एवं कक्षा प्रमुख छात्र-छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। धर्मेंद्र सिंह के संचालन में छात्रा शांभवी कुमारी, कौशिकी कुमारी, मोना बंका, अनम, कुमुद, आर्यन कुमार, हर्ष कुमारी, श्रेया सुमन, प्रेरणा कुमारी, रियान पटेल, कीर्ति कुमारी, आराध्या कुमारी, यशिका, स्वीटी कुमारी ने शिक्षक दिलीप राय एवं हिमांशु चौधरी के संयोजन में दयानंद से दया मिली और हंसराज ने ज्ञान दिया भजन की सुमधुर प्रस्तुति दिया। शिक्षक निहार रंजन नायक ने कहा कि महात्मा हंसराज महान तपस्वी, आदर्श शिक्षक, विद्वान शिक्षाविद एवं आर्य समाज के सजग प्रहरी थे। उन्हीं का श्रेय है कि डीएवी स्कूल देश एवं विदेश में विभिन्न क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। 1886 में स्थापित होने वाले पहले डीएवी स्कूल के प्राचार्य थे। जहां उन्होंने वैधानिक रूप से कार्य किया। वे जातिवाद के प्रबल विरोधी थे। शिक्षा के प्रचार-प्रसार में एवं समाज के कल्याण में उनके योगदान अविस्मरणीय है। हमें उनके त्याग, संकल्प एवं संघर्षशीलता से सीख लेते हुए उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। शिक्षक विमलेश पाण्डेय, नमिता आनंद ने भी संबोधित किया। प्रार्थना सभा के बाद सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में संस्कृत शिक्षक पवित्र दास ने हवन यज्ञ आयोजित किया। यज्ञ की पूर्ति के बाद आशीर्वचन देते हुए महात्मा हंसराज के पद चिन्ह पर चलते हुए आगे बढ़ने की बात कही गई। मौके पर धर्मेंद्र सिंह, सुनील कुमार, डा.समीर कुमार पाठक, विनय ओझा, दीपक वर्मा, राहुल कुमार, वरूण सिंह एवं विशाल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।