Severe Storm and Rain Causes Destruction in Badhiya Transformers and Power Poles Downed फसल और बिजली की आपूर्ति हुई बेपटरी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSevere Storm and Rain Causes Destruction in Badhiya Transformers and Power Poles Downed

फसल और बिजली की आपूर्ति हुई बेपटरी

बड़हिया में शनिवार रात आई तेज आंधी और बारिश ने तबाही मचाई। कई ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल गिर गए, जिससे कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। जलजमाव के कारण कई सड़कों पर कीचड़ हो गया है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 14 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
फसल और बिजली की आपूर्ति हुई बेपटरी

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर और प्रखण्ड क्षेत्र में शनिवार की रात आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। टालक्षेत्र के रेपुरा और एजनीघाट में स्थित ट्रांसफॉर्मर तेज आंधी में पोल गिर गए। वज्रपात की चपेट में आकर निजामपुर, रेपुरा, मनोहरपुर और खुटहा में ट्रांसफॉर्मर क्षतग्रिस्त हैं। नरसिंधौली, रेपुरा, फादिल, नथनपुर सहित कई इलाकों में दर्जनों वद्यिुत पोल टूटकर तार समेत धराशायी हो गए। नप में लगभग 11 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई, जबकि टाल क्षेत्र के कई गांव अब भी अंधेरे में हैं। वहीं नगर परिषद से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 17 घंटे बाद बिजली सेवा बहाल हो सकी। जेई रौनक कुमार ने बताया कि आंधी-पानी ने व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। हालांकि विभाग के कर्मी सुविधा बहाल करने में जुटे हैं।

जलजमाव से होने लगी परेशानी, घरों से निकलाना भी मुश्किल: सूर्यगढ़ा। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22- 23 की संपर्क सड़क गली में गत शनिवार की आंधी एवं बारिश से जलजमाव के कारण कीचड़ हो गया है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रवि कुमार ने भी पुष्टि की। एनएच 80 पर जाने में परेशानी है। अब तक पानी निकास की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। दोनों वार्डों का यही एकमात्र रास्ता है। अन्य गलियों में भी कीचड़ है। मानूचक गांव में कुछ मट्टिी के घरों की मट्टिी के दहने से लोगों को परेशानी हो रही है। बीएओ अजीत कुमार के अनुसार किसान सलाहकार को क्षति का आंकड़ा देने का नर्दिेश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।