Stray Dog Menace in Barhiya Local Residents Demand Action कुत्तों से लोग परेशान, कई बछड़ों को नोंचा, हो गई मौत, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsStray Dog Menace in Barhiya Local Residents Demand Action

कुत्तों से लोग परेशान, कई बछड़ों को नोंचा, हो गई मौत

बड़हिया के वार्ड संख्या छह में बेसहारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है, जिससे लोग डर के साये में जी रहे हैं। कुत्ते नवजात बछड़ों पर हमला कर रहे हैं, जिससे कई बछड़ों की मौत हो चुकी है। स्थानीय पार्षदों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 17 Nov 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on
कुत्तों से लोग परेशान, कई बछड़ों को नोंचा, हो गई मौत

बड़हिया। नगर के वार्ड संख्या छह में इन दिनों बेसहारा कुत्तों का आतंक गहराया हुआ है। भय के बने वातावरण में लोगों का जीना दूभर हो गया है। कुत्तों गाय के नवजात बछड़ों को नोंचकर घायल कर रहें हैं। जिसके कारण कई बछड़ों की मौत हो चुकी है। बावजूद नगर प्रशासन द्वारा इन कुत्तों से लोगों को राहत दिए जाने के प्रति पहल नहीं किया गया है। इस बाबत स्थानीय वार्ड पार्षद अरविंद कुमार, ग्रामीण रघुवीर कुमार, राधे कुमार, चक्रपाणि कुमार, कन्हैया सिंह, प्रियंका देवी, हीरामणि देवी, राजीव सिंह आदि ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य को हस्ताक्षरित आवेदन देकर इस समस्या से अविलंब निजात दिलाने की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मुहल्ले में 10 से अधिक की संख्या में बेसहारा कुत्ते घूमते रहते हैं। बछड़े का मांस नोचकर खा जाते हैं। जिसमें करीब 10 बछड़े की मौत हो चुकी है। वहीं मौका देखकर ये कुत्ते छोटे बच्चों पर भी हमला कर देते हैं। कई अभिभावक कुत्तों के भय से अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी गुरेज खा रहे हैं। अभी तक अशोक सिंह, नवीन सिंह, बब्बन सिंह, कुणाल सिंह, अनिल सिंह, धनंजय सिंह के बथान में रहे गाय के बछड़े को कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया है। इस संबंध में ईओ रवि कुमार आर्य ने कहा कि नगर कर्मियों को कुत्ते को भगाने का आदेश दिया गया है। जल्द ही एक-दो दिनों में समस्या से निजात मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।