जिला में स्वीट कॉर्न भुट्टा का उत्पादन की शुरूआत
अच्छी खबर

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कृषि विभाग से संबंद्ध आत्मा जिले के किसान हित में लगातार नए-नए योजना को विकसित करने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में देश-विदेश में स्वीट कॉर्न से पहचान बना चुके स्वीट कॉर्न मक्का का पहली बार जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के साबिकपुर गांव में इसका उत्पादन का शुरुआत किया गया है। लहलहाती फसल को देखने के लिए पहुंचे जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि स्वीट कॉर्न भुट्टा का ही एक प्रजाति है। जिसकी खेती मक्का की तरह ही वर्ष में तीनों मौसम यथा खरीफ, रबी, जायद में की जा सकती है। इसका पौधा और भुट्टा बिल्कुल मक्के की तरह ही होता है। सारी शस्य क्रियाएं भी उसी तरह की जाती है। इसका उपयोग भुट्टा के स्टेज पर ही किया जाता है, क्योंकि दाना सूखने पर इसका बाजार मूल्य कम हो जाता है। जिला के साबिकपुर पंचायत के शशि रंजन के खेत में स्वीट कॉर्न फसल का निरीक्षण एवं किसान को आवश्यक सुझाव दिया। जिला में इस फसल का प्रथम बार उत्पादन किया जा रहा है। इसका भुट्टा साधारण मक्का के भुट्टा से दूनी कीमत अर्थात 20 से 25 रुपए प्रति भुट्टा बिकता है। जिला कृषि पदाधिकारी एवं प्रभारी आत्मा के निदेशक के अनुसार प्रारंभिक तौर पर निजी प्रयास से 500 ग्राम बीज रांची से मंगाकर कुछ किसान के द्वारा लगवाया गया है। इसके बीज का कीमत अधिक होता है। लगभग 3500 रुपए प्रति किलो बाजार में उपलब्ध है। स्वीट कॉर्न को खाने में उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि स्नैक्स के रूप मे इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है। स्वीट कॉर्न को उबाल, भूनकर या फिर मक्का के आटे से बना हुआ मक्का का सूप बनाकर नाश्ते या स्नैक्स के रूप में खा सकते हैं।स्वीट कॉर्न को विभिन्न सलाद और सूप में शामिल किया जा सकता है। स्वीट कॉर्न को कई तरह के मुख्य भोजन जैसे कि पास्ता, चावल और अन्य सब्जी के साथ मिलाकर खाया जा सकता है। स्वीट कॉर्न को मक्का के आटे से बनी रोटी, पकौड़े और अन्य व्यंजन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। स्वास्थ्य लाभ एवं ऊर्जा के स्रोत के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि स्वीट कॉर्न में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है। इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा होती है। जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करती है। स्वीट कॉर्न में फाइबर की मात्रा अधिक और कैलोरी कम होती है, जो वजन को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसमें पोटेशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो रक्तचाप को नियंत्रित करने और हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।