सेविका बबीता आनंद को सेविकाओं ने दी श्रद्धांजलि
सेविका बबीता आनंद को सेविकाओं ने दी श्रद्धांजलि

लखीसराय, एक प्रतिनिधि टाउन थाना क्षेत्र के औरैया मोड़ के पास कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में मृत हुईं जिला अध्यक्ष बबीता आनंद को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने नगर भवन में शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दिया। स्व. बबीता आनंद सेविका संघ की एक समर्पित कार्यकर्ता थीं, जिन्हें हड़ताल के दौरान चयनमुक्त कर दिया गया था, लेकिन संगठन की ताकत के आगे वह लगातार कार्य करती रही और पुनः बहाल हुई। फिर भी उन्होंने संगठन के साथ मजबूती से खड़े रहकर कार्य करती रहीं। शोकसभा में दर्जनों सेविकाओं ने भाग लेकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। वक्ताओं ने कहा कि बबीता आनंद की सेवा, समर्पण और संघर्ष की भावना हमेशा प्रेरणादायक रहेगी। उन्होंने कहा कि हम कुछ खास नहीं कर सकते, लेकिन छोटी-छोटी मदद से उनके बच्चों का मनोबल अवश्य बढ़ा सकते हैं।मौके पर भावुक माहौल रहा और हर किसी की आंखें नम थीं। सभा में कुमारी विभा, प्रेमशीला कुमारी, रूबी कुमारी, उर्मिला देवी, सत्यभामा देवी, बबीता गुप्ता, सविता देवी, मीरा कुमारी, रीना देवी, नूतन कुमारी और उत्तम कुमारी समेत कई सेविकाओं ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।