Unseasonal Rainfall Devastates Wheat Crop Farmers Face Tough Challenges परेशानी : बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsUnseasonal Rainfall Devastates Wheat Crop Farmers Face Tough Challenges

परेशानी : बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान

परेशानी : बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 10 April 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
परेशानी : बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान

कजरा, एक संवाददाता। बेमौसम बारिश ने क्षेत्र के किसानों की चिंता को बढ़ा दी है। खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार है। ऐसे में मंगलवार की देर रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण गेहूं को भारी नुकसान हुआ है। वहीं बारिश और तेज हवा के कारण किसानों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है। खेत में पड़ी गेहूं की फसल से बेहतर उपज मिलने की उम्मीद धराशायी हो गई है। कृषि के जानकारों की माने तो गेहूं पक जाने के बाद अगर बारिश होती है तो गेहूं के दाने काले पड़ने लगते है। जिससे किसानों को भरी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। मंगलवार रात को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। हालांकि ओलावृष्टि नहीं होने से किसानों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। किसानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपनी फसल को बचाना है। साथ ही किसानों से कहा गया है कि वे बारिश के दौरान खेतों में न जाएं, क्योंकि आकाशीय बिजली गिर सकती है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव की वजह से स्वास्थ्य को लेकर भी सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि ऐसे समय में कई मौसमी बीमारियों ने दस्तक दे रखी है। लोगों से कहा गया है कि वे बारिश के दौरान घरों से बाहर न निकलें। बारिश और बादलों की वजह से तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है, लेकिन ज्यादा बदलाव नहीं होगा। गेहूं का दाना कमजोर और काला पड़ सकता है। जानकारों का कहना है कि नवंबर से लेकर मार्च-अप्रैल तक होने वाली गेहूं की फसल में ये असमय बारिश काफी नुकसानदायक है। इस समय गेहूं की बाली में दाना पड़ चुका है। ये दानों के पकने का सीजन है। बारिश और आंधी से गेहूं गिरने पर दाना मजबूत नहीं होगा। इससे गेहूं के उत्पादन पर असर पड़ेगा। गेहूं का दाना काला पड़ जाएगा और हल्का हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।