Vibrant Celebration of Veer Kunwar Singh Jayanti in Lakhisarai राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना द्वारा वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह का आयोजन, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsVibrant Celebration of Veer Kunwar Singh Jayanti in Lakhisarai

राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना द्वारा वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह का आयोजन

राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना द्वारा वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 24 April 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना द्वारा वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह का आयोजन

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना लखीसराय के तत्वावधान में चितरंजन रोड स्थित महिला विधा मंदिर के पीछे संगठन मंत्री शिडडू सिंह के आवास पर वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबू वीर कुंवर सिंह के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। कार्यक्रम का संचालन सुमन सिंह बबलू ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह एवं जेडीयू जिला अध्यक्ष रामानन्द मंडल मौजूद थे। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने वीर कुंवर सिंह की देशभक्ति, साहस और ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ उनके संघर्ष की वीरगाथा सुनाई। उन्होंने बताया कि कैसे वीर कुंवर सिंह ने अपने घोड़े पर सवार होकर तलवारबाजी के दम पर अंग्रेजों की नींव हिला दी थी। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक जयप्रकाश सिंह ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता सुनाकर लोगों में जोश भर दिया। करनी सेना के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ बबलू ने समारोह में आए अतिथियों को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कोषाध्यक्ष केदार सिंह ने भी वीर कुंवर सिंह की बढ़ती उम्र में भी उनके अदम्य साहस और देशभक्ति की भावना पर प्रकाश डाला। इस मौके पर योगेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, गुड्डू सिंह समेत दर्जनों करनी सेना के सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।