जहानाबाद में ट्रेन का इतंजार कर रहे यात्रियों पर गिरा लिंडो शेड, हादसे में 4 लोग घायल, मची अफरा-तफरी
जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट के प्लेटफार्म नंबर दो पर शुक्रवार की शाम सीमेंट लिंडो शेड अचानक गिर जाने से वहां बैठे चार लोग घायल हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा उस वक्त हुआ जब यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

पटना - गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट के प्लेटफार्म नंबर दो पर शुक्रवार की शाम करीब छह बजे एक सीमेंट लिंडो शेड (छोटा यात्री शेड) के अचानक गिर जाने से वहां बैठे चार लोग घायल हो गए। घायलों में टेहटा के सेरथुआ गांव के निवासी बूंदीलाल यादव, कोर्ट एरिया के निवासी नरेंद्र कुमार, मखदुमपुर के दाउदपुर निवासी नीतीश कुमार और महादेव विगहा गांव के निवासी सुबोध कुमार शामिल हैं। इन चारों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पटना रेफर किया गया है। एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई गई है।
इस घटना की सूचना पाकर एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा, एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह , नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा के अलावा जहानाबाद रेल थाने की पुलिस घटनास्थल और सदर अस्पताल में पहुंचकर मामले की तहकीकात की। पुलिस पदाधिकारियों ने घायलों का इलाज कराया जहां सदर अस्पताल के डॉक्टर ने उनकी स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। एसडीपीओ ने बताया कि सभी घायलों के परिजनों को सूचना दी गई। वे यहां पहुंचे।
घटना के संबंध में बताया गया है कि जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट के प्लेटफार्म नंबर - 2 पर यात्रियों के बैठने के लिए पूर्व के वर्षों में छोटे-छोटे सिमेन्टेड शेड बनाए गए थे। चारों तरफ से खुला रहने वाला लिंडो शेड के नीचे ऊक्त चारों लोग बैठे हुए थे। ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक शेड गिर गया। ऊक्त चारो लोग उसके नीचे दब गए। चीख - पुकार सुनकर प्लेटफार्म पर और उसके आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। शेड के मलबे हटाकर ऊक्त चारों लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा।
सूचना पाकर प्रशासन के अधिकारी भी वहां गए। बड़ी संख्या में अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। सदर अस्पताल में ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक ए. के .नंदा का कहना है कि छज्जा के मलबे से चारों यात्री घायल हुए हैं। एक व्यक्ति का दोनो पैर फ्रैक्चर कर गया है। अन्य तीन भी घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पटना रेफर किया गया है।