मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के कारण बीएनएमयू की डिग्री परीक्षा स्थगित
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा एक महीने के लिए टल गई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि नई तिथियाँ 27 फरवरी से 4 मार्च के बीच होंगी। यह विलंब...

मधेपुरा निज प्रतिनिधि । भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में चल रहे स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा एक महीने के लिए टल गई है। बिहार में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा विभिन्न कॉलेजों में होने के कारण स्नातक परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई। परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि 31 जनवरी से पांच फरवरी तक होने वाली स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को होने वाली परीक्षा अब 27 फरवरी को होगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न विषयों की परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी से चार मार्च तक परीक्षा होगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 27 फरवरी को प्रथम पाली में एमएससी थ्री में पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्राफी, होम साइंस और एंथ्रोपोलॉजी की परीक्षा होगी। जबकि द्वितीय पाली में एमडीसी थ्री के फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मैथ, जियोलॉजी, स्टेटिस्टिक्स, कॉमर्स, मार्केटिंग और एचआर एम विषय की परीक्षा होगी। 28 फरवरी को प्रथम पाली में कोर्स ऑन डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट ए ई सी थ्री ग्रुप ए की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में कोर्स ऑन डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट ए ई सी थ्री ग्रुप बी की परीक्षा होगी। एक मार्च को प्रथम पाली में कोर्स ऑन डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट ए ई सी ग्रुप सी की परीक्षा होगी। जबकि द्वितीय पाली में कोर्स ऑन डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट ए ई सी ग्रुप डी की परीक्षा होगी। तीन मार्च को प्रथम पाली में कम्युनिकेशन इन प्रोफेशनल लाइफ एस ई सी थ्री के ग्रुप ए की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में कोर्स ऑन डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट ए ई सी ग्रुप बी की परीक्षा होगी। चार मार्च को प्रथम पाली में कोर्स ऑन डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट ए ई सी ग्रुप सी की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में कोर्स ऑन डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट ए ई सी ग्रुप डी की परीक्षा होगी।
परीक्षा तिथि बढ़ने से छात्रों को होगी परेशानी: बीएनएमयू में स्नातक थर्ड सेमेस्टर की शेष परीक्षा की तिथि एक महीना आगे बढ़ने से छात्रों को परेशानी होगी। इसके कारण प्रैक्टिकल परीक्षा की भी तिथि एक महीने से अधिक आगे बढ़ेगा। परीक्षा में विलंब होने से सत्र भी विलंब होगा।
कोट
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के कारण स्नातक परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई है। अब शेष परीक्षा नई तिथि कर अनुसार होगी।
डॉ. शंकर कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक, बीएनएमयू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।