Celebration of Dr B R Ambedkar Jayanti by Political Leaders in Chausa शिक्षा का अलख जगाने को तत्पर रहते थे बाबा साहेब, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsCelebration of Dr B R Ambedkar Jayanti by Political Leaders in Chausa

शिक्षा का अलख जगाने को तत्पर रहते थे बाबा साहेब

चौसा में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। जदयू, राजद और कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। समारोह में पूर्व मुखिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 16 April 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा का अलख जगाने को तत्पर रहते थे बाबा साहेब

चौसा, निज संवाददाता। थाना चौक पर सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी। समारोह में जदयू, राजद और कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों एवं संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्ति पर प्रकाश डाला। समारोह में पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बचपन से ही अपने समाज और देश में शिक्षा की अलख जगाने के लिए तत्पर रहते थे। अंबेडकर विचार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने कहा कि दलित समाज के लोगों के उत्थान के लिए बाबा साहब ने कई कानून बनाया। समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष अनिल पोद्दार, सेवानिवृत एएसआई उत्तम पासवान, डीलर संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पासवान, पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान, प्रो. विजय कुमार गुप्ता, शिव कुमार यादव, राजकिशोर पासवान, मृत्युंजय कुमार भगत आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।