उपभोक्ता पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
आलमनगर नगर पंचायत के वार्ड 12 में बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रशांत कुमार ने पुलिस में शिकायत की। छापेमारी में 31,487 यूनिट बिजली का अवैध उपयोग पाया गया, जिससे...

आलमनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत मुख्यालय वार्ड 12 में एक बिजली उपभोक्ता पर बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रशांत कुमार ने थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। कनीय अभियंता ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर वद्यिुत कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित की गयी। टीम में कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन, सहायक अभियंता विजय कुमार, कनीय अभियंता प्रशांत कुमार, मानव बल राजेन्द्र मंडल, मो. अख्तर पंकज कुमार, दर्शन कुमार आदि शामिल थे। छापेमारी दल बुधवार की दोपहर बाद वार्ड 12 स्थित शिव मंदिर के पास एक आवासीय परिसर में पहुंची। उक्त परिसर में उपभोक्ता के नाम से वद्यिुत कनेक्शन था। बिजली बिल बकाया राशि 55,508 रुपये रहने के कारण साल 2014 के 30 जुलाई को वद्यिुत कनेक्शन वच्छिेद कर दिया गया था। लेकिन उनके द्वारा बिना वद्यिुत बकाया राशि और रिकनेक्शन चार्ज जमा किये ही अवैध तरीके से 31,487 यूनिट वद्यिुत भार के साथ मीटर से ही वद्यिुत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था। इससे नार्थ बिहार पावर ड्ट्रिरीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को 3,05,543 रुपये की क्षति हुई है और भारतीय वद्यिुत अधिनियम 2003 की धारा 138 के तहत 10 हजार रुपए की भी क्षति हुई है। इस तरह कुल 3,71,151 रुपये के राजस्व की क्षति हुई ह। बतादें कि विभाग लगाातर छापेमारी अभियान चलाकर जुर्माना वसूल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।