बेटे की खोज में दर-दर भटक रही बुढी मां
उदाकिशुनगंज में एक महादलित परिवार का बेटा उमेश मेहतर 18 दिन से लापता है। उसकी मां बुधनी देवी ने एसडीपीओ को आवेदन देकर बेटे की खोज में मदद मांगी है। उमेश सफाईकर्मी था और 25 मार्च को घर से बाहर गया था,...

उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। अनुमंडल मुख्यालय के पीएचसी परिसर में रह रहे महादलित परिवार का एक बेटा लापता हो गया है। लापता हुए करीब 18 दिन हो गया है। तबसे स्वजन उसे ढूंढ रहा है। बेटे के लापता होने को लेकर बुजुर्ग महिला बुधनी देवी ने एसडीपीओ को आवेदन दिया है। जिसमें लापता बेटे का पता लगाने की गुहार लगाई गई। बूढ़ी मां बेटे के खोज में दर-दर भटक रही है। बुधनी देवी पति प्रभू मेहतर ने पुलिस अधिकारी को दिए गए आवेदन में बताया है कि उनका पुत्र उमेश मेहतर (48) नगर परिषद में सफाईकर्मी का काम करता था। उसे शराब पीने की आदत थी। सात मार्च 25 को उमेश बिहारीगंज के कोठी टोला जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसके बाद से उनका बेटा घर वापस नहीं लौटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।