Pappu Yadav Expresses Condolences for Siblings Killed in Udakishunganj Road Accident सड़क हादसों पर नियंत्रण पाने में सरकार विफल, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsPappu Yadav Expresses Condolences for Siblings Killed in Udakishunganj Road Accident

सड़क हादसों पर नियंत्रण पाने में सरकार विफल

उदाकिशुनगंज में सड़क हादसे में तीन भाई-बहनों की मौत पर सांसद पप्पू यादव ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर घटना पर दुख जताया और कहा कि यह घटना समाज और परिवार के लिए बहुत पीड़ादायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 22 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों पर नियंत्रण पाने में सरकार विफल

उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 10 और 12 के तीन भाई बहनों की पिछले दिनों सड़क हादसे में हुई मौत पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गहरी संवेदना जतायी है। मंगलवार को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव मृतकों के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की और घटना पर दुख जताया। सांसद ने कहा कि घटना काफी पीड़ा दायक है। एक युवक घर का एकलौता चिराग था। जबकि दूसरे परिजन ने पुत्र और पुत्री को खोया। एक साथ रस्तिेदार भाई बहन की सड़क हादसे में मौत होना समाज और परिवार को झंकझोर देता है।

उन्होंने कहा कि बिहार की पूरी व्यवस्था चौपट हो चुकी है। सांसद ने कहा कि पूर्णिया के बरहरा थाना क्षेत्र और कटिहार के कुरसेला में भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गई। मधेपुरा के उदाकिशुनगंज के फनहन गांव के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। राज्य में लगातार सड़क हादसे में मौत हो रही है। सरकार मौत के रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा पा रही है। मौके पर नीतीश राणा, दुर्गा यादव, शाकिब अयाज, अमर आशीष, पैक्स अध्यक्ष तुसार आनंद, डॉ. धीरेन्द्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि संजीव यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।