एक नए शुरुआत का अवसर है सेवानिवृत्ति : कुलपति
मधेपुरा में भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. बीएस झा ने उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की...

मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के स्थापना काल (जनवरी-1992) से लेकर लगातार तैंतीस वर्ष कुलपति के निजी सहायक के रूप में भूमिका निभाने वाले शंभू नारायण यादव की सेवा निवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. बीएस झा ने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का स्वाभाविक पड़ाव है। जो भी किसी सेवा में आते हैं, उनकी सेवानिवृत्त की तिथि तय होती है। यहां हमें जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने का अवसर मिलता है। कुलपति ने कहा कि शंभू नारायण यादव ने भी अपनी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं स्पष्टवादिता के कारण अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन्होंने हमेशा विश्वविद्यालय के हित में कार्य किया और कभी भी किसी भी मामले में उन्हें कोई गलत सलाह नहीं दी।
पूर्व कुलसचिव प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शंभू नारायण यादव हमेशा विश्वविद्यालय के प्रति समर्पित रहे।
कुलपति के निवर्तमान निजी सहायक शंभू नारायण यादव ने कहा कि उन्होंने हमेशा विश्वविद्यालय को अपनी मां मानकर इसकी सेवा की है। आगे भी यथासंभव एक सजग नागरिक के रूप में विश्वविद्यालय के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे।
इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान सकल अध्यक्ष प्रोफेसर कैलाश प्रसाद यादव, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार मल्लिक, डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार सिंह, कुलानुशासक डॉ. बिमल सागर, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. अशोक कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार, पूर्व विकास पदाधिकारी प्रो. ललन प्रसाद अद्री, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. मो. अबुल फजल, राजेश कुमार, अमित कुमार, अवनीत कुमार, वैभव कुमार, राहुल रंजन, विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।