सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग घायल
कुमारखंड में एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो लोगों को ठोकर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। दिलखुश कुमार और नीतीश कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें...

कुमारखंड। थाना क्षेत्र के कुमारखंड मुख्य बाजार में स्टेट हाईवे 91 पर मंगलवार को स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। बताया गया कि टिकुलिया वार्ड 11 निवासी दिलखुश कुमार अपनी बाइक पर नीतीश कुमार को बैठा कर कुमारखंड निजी काम से आया था। घर वापस लौटने के दौरान जैसे ही कुमारखंड मुख्य बाजार पहुंचा कि टिकुलिया की ओर से आ रहे अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने जबरदस्त रूप से बाइक में धक्का मार दिया। बाइक चालक दिलखुश और नीतीश घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।