Declining Quality in Government Schools Educators Shift Responsibilities अच्छी पगार पाने वाले शिक्षक जिम्मेदारी से गए हैं भटक : शिक्षक विधायक, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsDeclining Quality in Government Schools Educators Shift Responsibilities

अच्छी पगार पाने वाले शिक्षक जिम्मेदारी से गए हैं भटक : शिक्षक विधायक

Unnao News - फोटो संख्या 5, सांस्कृतिक कार्यक्रम करती बालिकाफोटो संख्या 5, सांस्कृतिक कार्यक्रम करती बालिकाफोटो संख्या 5, सांस्कृतिक कार्यक्रम करती बालिका

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 9 April 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
अच्छी पगार पाने वाले शिक्षक जिम्मेदारी से गए हैं भटक : शिक्षक विधायक

अचलगंज, संवाददाता। आज सरकारी परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन की स्थित खराब है। यहां अच्छा वेतन पाने वाले अध्यापक अपनी जिम्मेदारी से भटक गए है। जिसके चलते निजी एवं प्राइवेट स्कूल शैक्षिक गुणवत्ता में आगे निकल रहे है। यह बात शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने बेथर गांव में संचालित वंश गोपाल मेमोरियम पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता और सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में कही। इस मौके पर उन्होंने अच्छे अंक हासिल करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं को शील्ड प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ल ने स्कूल से आयोजित 30 सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए विद्यालय में कक्ष निर्माण के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा की। सहकारी बैंक के पूर्व जिलाध्यक्ष हरि सहाय मिश्र मदन ने खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। बच्चों से श्रीरामचरित मानस पर आयोजित सीता हरण नाटिका समेत कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति क सराहना की। इस मौके पर प्रभान शंकर दीक्षित, सिद्धार्थ दीक्षित, अवध बिहारी, चंद्र प्रकाश, हरिहर दयाल, प्रधानाचार्य श्रुति अवस्थी, अमित त्रिपाठी, शैलू, डॉ आशीष व मधुकर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रबंधन राहुल अवस्थी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।