Bihar Agricultural University Empowers Farmers with Skill-Based Training Programs रुचि के अनुसार किसानों को दक्ष बनाएगा बीएयू, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Agricultural University Empowers Farmers with Skill-Based Training Programs

रुचि के अनुसार किसानों को दक्ष बनाएगा बीएयू

विशेष केवीके सबौर में की गई है प्रशिक्षण की व्यवस्था पहले भी सामान्य प्रशिक्षण पाते

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 9 April 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
रुचि के अनुसार किसानों को दक्ष बनाएगा बीएयू

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर किसानों और ग्रामीणों को रुचि के अनुसार दक्ष बनाएगा। इससे वे लोग अपने मनचाहे काम में आगे बढ़कर बेहतर कर सकेंगे। इसके लिए बीएयू के कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) सबौर में व्यवस्था की गई है। कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने निर्देशन में किसानों को रूचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए कुलपति ने संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिया गया है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

केवीके प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि केवीके के माध्यम से किसानों और आम लोगों को रूचि के अनुसार प्रशिक्षण का इंतजाम किया गया है। इसके तहत जिनकी रूचि जिस कृषि क्षेत्र में होती है। उन्हें उस तरह के प्रशिक्षण से ही जोड़ा जाता है। लोग प्रशिक्षण के लिए पॉट्री फार्म, मछली पालन, पशुपालन, अनाज की खेती, फल उद्यान, मशरूम उत्पादन में रूचि दिखाते हैं। लोगों को पंजीकरण के पश्चात मन मुताबिक प्रशिक्षण का इंतजाम किया जाता है। यही नहीं कई कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित लोगों को प्रारंभिक व्यवसाय शुरू करने के लिए कई तरह के यंत्र भी उपलब्ध कराए जाते हैं।

वैज्ञानिक ने बताया कि इस तरह की व्यवस्था से किसानों या प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोग ज्यादा रुचि के साथ काम कर सकेंगे। यही नहीं वे लोग ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी सामान्य प्रशिक्षण की व्यवस्था थी। अब तक पिछले तीन सालों में 500 से ज्यादा लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इसमें से काफी संख्या में लोगों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट बीएयू के केवीके के माध्यम से शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने व्यवसाय का विस्तार भी किया है। ऐसे किसानों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड पा चुके हैं। अब उनमें प्रशिक्षण से पहले रुचि देखी जा रही है।

कोट :

जब किसान भाइयों या रुचि वाले लोगों को मनचाहा प्रशिक्षण दिया जाएगा तो वे ज्यादा बेहतर परिणाम देंगे। इसके लिए केवीके में वैज्ञानिकों को जरूरी निर्देश दिया गया है।

प्रो. दुनिया राम सिंह, कुलपति बीएयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।