सिंहेश्वर : घर व दुकानों में घुसा बारिश का पानी
सिंहेश्वर में तेज बारिश और आंधी ने भारी तबाही मचाई। एनएच 106 के दुर्गा चौक पर दुकानों में पानी घुसने से दुकानदारों को 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ। बेमौसम बारिश से रबी फसलों पर भी असर पड़ा है, जिससे...

सिंहेश्वर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में तेज बारिश और आंधी ने भारी तबाही मचायी। एनएच 106 के मुख्य बाजार दुर्गा चौक पर एक दर्जन दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। इससे दुकानदारों को करीब दस लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है। दुर्गा चौक पर सहदेव यादव की खाद दुकान और गोदाम में पानी घुसने से कई बोरा खाद बर्बाद हो गया। भोला गुप्ता के चावल गोदाम में पानी भरने से तीन सौ बोरी चावल पूरी तरह नष्ट हो गया। मंजूर आलम की टायर दुकान गिरने के कगार पर है। स्थानीय भवेश कुमार सिंह व अन्य लोगों का कहना है कि एनएच 106 के नर्मिाण में लापरवाही बरती गयी। सड़क किनारे नाला अधूरा पड़ा है। नाला नहीं बनने से बारिश का पानी सीधे दुकानों और घरों में घुस रहा है। आंधी और तेज बारिश से कई घरों को भी नुकसान पहुंचा। नगर पंचायत के वार्ड दो में अनिल मंडल, बबलू मंडल, नीरज और दौलत कुमार के घरों को नुकसान हुआ। आम के पेड़ को भी भारी क्षति पहुंची। इधर मंदिर रोड, पंडा निवास, सत्तू गली और शांति वन गली में पानी जमा होने से भारी नुकसान हुआ है। पंडा निवास का कई कमरा जलमग्न हो गया है।
बेमौसम बारिश से रबी फसलें हो गयी बर्बाद :बेमौसम बारिश से रबी फसलें बर्बाद हो गयी। दलहन और तिलहन की खेती करने वाले किसानों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गयी है। गेहूं सहित अधिकतर फसलों को नुकसान हुआ है। लगातार दो दिन से हो रही बारिश से आम और लीची की फसल को फायदा हुआ है। लेकिन मसूर, धनिया, सरसों और अरहर की फसल पानी में भीगने से काला पड़ने का डर बना हुआ है। 40 फीसदी किसान अपनी फसल खलिहान में जमा कर चुके हैं। 60 फीसदी किसानों की फसल अब भी खेतों में है। बारिश जारी रही तो फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।