गिद्दा नदी में डूबने से एक बच्ची की हुई मौत
शंकरपुर थाना क्षेत्र में गिद्दा नदी में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची कल्पना कुमारी की मौत हो गई। उसकी मां ने डोरा पूजा के लिए नदी के पास जाकर नहाने दिया था। पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई। स्थानीय...

मधेपुरा/शंकरपुर, हिटी। शंकरपुर थाना क्षेत्र में गिद्दा नदी में डूबने से रविवार को एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शव बरामद किया। हादसे से मृतका के परिवार में मातम पसर गया। जानकारी अनुसार चंपा नगर वार्ड एक निवासी स्वर्गीय सोहन मंडल की 10 वर्षीय पुत्री कल्पना कुमारी गद्दिा नदी में नहाते के दौरान हादसे का शिकार हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार रविवार को सुबह डोरा पूजा के लिए गांव की महिलाओं के साथ मृतका की मां डोरा पूजा के लिए नदी के पास गई थी। इस दौरान अन्य बच्चों के साथ मृतिका नदी में नहाने लगी।
नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई। उसे डूबते देख लोगों ने शोर मचाया। मौके पर मौजूद लोग उसे बचाने के लिए नदी में उतर गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे नदी से बाहर निकाला गया। नदी से उसे जबतक बाहर निकाला गया तबतक उसकी मौत हो गयी। हादसे में बच्ची की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। डूबने से बच्ची की मौत होने से गांव में मातम पसर गया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।