पूर्व सांसद ने समाजसेवी के निधन पर दी श्रद्धांजलि
उदाकिशुनगंज में समाजसेवी दयाशंकर सिंह के निधन के बाद श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। पूर्व सांसद आनंद मोहन और लोजपा नेता चंदन सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने दयाशंकर सिंह की गरीबों की...

उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। समाजसेवी दयाशंकर सिंह के असामयिक निधन के बाद मंगलवार को उनके पैत्रिक आवास शहजादपुर में श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजली सभा में पूर्व सांसद आनंद मोहन , लोजपा नेता चंदन सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। शाहजादपुर पहुंचे पूर्व सांसद ने जहां मृतक समाजसेवी नेता दयाशंकर सिंह के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे हमेशा गरीबों की सेवा के लिए तत्पर रहते थे। जिला परिषद सदस्य सुनीला देवी ने कहा कि हमलोगों ने एक अच्छे अभिभावक को खो दिए हैं। लोजपा के पूर्व बिधानसभा प्रत्याशी चंदन सिंह ने उनके निधन से समाजवाद बिचारधारा को अपूरणीय क्षति हुई है।मुखिया प्रतिनिधि जयजय राम यादव, करणी सेना के चितरंजन सिंह, शैलेश बब्बू, भाजपा महामंत्री विवेकानंद सिंह, अजित कुमार सिंह,पैक्स अध्यक्ष रमाशंकर सिंह,मुन्ना प्रसाद सिंह, संतोष सिंह, विशाल सिंह, ओंकार सिंह, सुमन सिंह, प्रशांत सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।