संतों के जयघोष के साथ सम्मेलन सम्पन्न
मिथिलांचल हरिनाम संत सम्मेलन का 81वां अधिवेशन रविवार रात सम्पन्न हुआ। इसमें कई संतों ने प्रवचन दिए और आयोजन की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। सम्मेलन में आय-व्यय की स्वीकृति, नए प्रबंधकों का चुनाव और...
मधुबनी,हन्दुस्तान टीम। अगले साल फिर मिलेंगे। संतों की जयघोष के साथ मिथिलांचल हरिनाम संत सम्मेलन संत सम्मेलन का 81 वां अधिवेशन रविवार की रात सम्पन्न हो गया। इस दौरान आलोकी बाग प्रयागराज के जगदगुरु रामअनुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य जी महाराज, सिमरिया से तुलसीपीठाधिश्वर विष्णुदेवाचार्य जी महाराज, चित्रकुट से संध्या तिवारी, वाराणसी से जर्नादन दीक्षित, हनुमानगढ़ी सागरियापट्टी अयोध्या के संत आचार्य लवकुश शास्त्री व अन्य संत महात्माओं का प्रवचन हुआ। गायक कलाकार में समस्तीपुर के नागेन्द्र ठाकुर थे। इससे पूर्व मिथिलांचल हरिनाम संत सम्मेलन संसदीय बोर्ड की बैठक रविवार को सिमरिया के तुलसीपीठाधिश्वर विष्णुदेवाचार्य जी महाराज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गत सम्मेलन के आय व्यय की स्वीकृति दी गई। सम्मेलन को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रबंध सचिव विनय कुमार वर्मा के प्रस्ताव पर प्रदीप कुमार डब्ल्यू जी प्रथम संयुक्त सचिव एवं डॉ. सुनील कुमार श्रीवास्तव को द्वितीय संयुक्त सचिव के रूप में मनोनीत किया गया। महिला संयुक्त सचिव के रूप में अधिवक्ता पूनम कुमारी को मनोनीत किया गया। वित्तीय सलाहकार एवं द्वितीय संयुक्त सचिव के रूप में संजय पांडेय को मनोनीत किया गया। बैठक में निदेक परिषद के अध्यक्ष प्रो. नरेन्द्र नारायण सिंह निराला के साथ प्रबंधक सचिव विनय कुमार वर्मा, अवकाशप्राप्त डीआइजी सी के दास, अवकाशप्राप्त जिला जज एन के लाल, प्रदीप कुमार डब्ल्यू जी ,राजेन्द्र झा, ज्योतिषाचार्य डॉ सुनील श्रीवास्तव, पवन मिश्रा, डॉ उदय नारायण तिवारी, महेन्द्र सिंह, प्रभा झा सहित कई लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।