81st Mithilanchal Harinam Sant Conference Begins with Shri Ramarchana Worship श्रीरामार्चा पूजन से संत सम्मेलन शुरू, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani News81st Mithilanchal Harinam Sant Conference Begins with Shri Ramarchana Worship

श्रीरामार्चा पूजन से संत सम्मेलन शुरू

मिथिलांचल हरिनाम संत सम्मेलन का 81 वां अधिवेशन मंगलवार को श्रीरामार्चा पूजन के साथ शुरू हुआ। इस महायज्ञ में भाग लेने से पाप मिटते हैं और सुख, शांति, समृद्धि प्राप्त होती है। सम्मेलन 18 से 23 मार्च तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 19 March 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
श्रीरामार्चा पूजन से संत सम्मेलन शुरू

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। मिथिलांचल हरिनाम संत सम्मेलन का 81 वां अधिवेशन मंगलवार को श्रीरामार्चा पूजन के साथ शुरू हो गया। शहर के टाउन क्लब मैदान में विधि विधान से संत सम्मेलन से पूर्व श्रीरामार्चा पूजा की गई। यजमान के रूप में पवन कुमार मिश्र सपत्नी थे। पंडित मैथिली शरण ने कहा कि श्रीरामार्चा पूजा का फल हजारों अश्वमेद्य यज्ञों के समान है। जो व्यक्ति इस महायज्ञ में भाग लेता है, उसके समस्त पाप मिट जाते हैं। कष्टों का निवारण होने के साथ सुख , शांति, समृद्धि, शक्ति और विशेष कृपा प्राप्त होती है। परिवार में सुख व शांति आती है। श्रीरामार्चा पूजा से सभी प्रकार के पाप नष्ट होते हैं। 18 से 23 मार्च तक चलने वाले संत सम्मेलन में भाग लेने के लिए साधु संत पहुंचने लगे हैं।

हरदिन शाम चार से रात दस बजे तक होगा प्रवचन: संत सम्मेलन बोर्ड के प्रबंध सचिव विनय कुमार वर्मा ने बताया कि हरदिन शाम चार बजे से रात दस बजे तक संत- महात्माओं का प्रवचन होगा। 23 मार्च को संसदीय बोर्ड एवं स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होगी। सिमरिया से तुलसीपीठाधिश्वर विष्णुदेवाचार्य जी महाराज सहित कई संत पहुंच गये हैं। चित्रकुट से मानस मर्मज्ञ संध्या तिवारी बुधवार को पहुंचेगी। अध्योध्या से लवकुश शास्त्री वाराणसी से जर्नादन दीक्षित भी पहुंचने वाले हैं। शहर में विभिन्न जगहों पर संतों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। संत सम्मेलन स्थल टाउन क्लब मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। मौके पर निदेशक परिषद के अध्यक्ष अवकाशप्राप्त आईएएस अधिकारी जीबछ झा , अवकाशप्राप्त जज एन के लाल, राजेन्द्र झा, प्रदीप कुमार डब्ल्यू ,राजेन्द्र झा,महेन्द्र नारायण सिंह, रूपा देवी, रामनाथ ठाकुर सहित कई लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।