एचडब्लूसी परसौनी का स्टेट टीम ने किया असेसमेंट
मधुबनी जिले के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर परसौनी का एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए मूल्यांकन किया गया। राज्य स्तरीय टीम ने सभी आठ पैरामीटर पर मार्किंग की। 70% से अधिक अंक मिलने पर राष्ट्रीय सर्टिफिकेशन...
मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर जिले के चयनित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर परसौनी का राज्य स्तरीय टीम ने मूल्यांकन किया। राज्य स्तरीय द्वारा नामित असेसर नजमुल होदा एवं प्रशांत कुमार झा के द्वारा असेसमेंट किया गया, जिसमे एनक्यूएएस के सभी आठ पैरामीटर पर मार्किंग की गई। क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा ने बताया राज्य स्तरीय सर्टिफिकेशन होने के बाद नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए सक्षम पोर्टल के माध्यम से अप्लाई किया जाएगा। उसके बाद केंद्रीय टीम के द्वारा वर्चुअल या फिजिकल मोड में असेसमेंट किया जाएगा। उन्होंने बताया कार्य बेहतर किया गया, लेकिन बेहतर परफॉर्मेंस के लिए लगातार काम करने की जरूरत है। 70 प्रतिशत से ऊपर प्राप्तांक पर नेशनल सर्टिफिकेशन मिलेगा। इसके बाद प्रतिवर्ष उक्त हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को 1,26,000 का राशि दी जाएगी।
सात फैसिलिटी पर अस्पताल को किया गया है तैयार: एमओआईसी अब्दुल वासित ने बताया हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में सात फैसिलिटी को सुदृढ़ किया गया, जिसमें टीकाकरण, ओपीडी, ड्रग डिसटीब्यूशन, एमसीडी जांच ,वैलनेस, डे केयर ( फर्स्ट एड की सुविधा ) को शामिल कर सुदृढ़ किया गया है।
एनक्यूएएस के लिए इस तरह होता है अस्पतालों का मूल्यांकन: एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए प्रथम स्तर पर इंटरनल असेसमेंट, उसके बाद राज्य स्तरीय टीम के द्वारा मूल्यांकन किया जाता है। राज्य स्तरीय टीम के संतुष्ट होने पर केंद्रीय टीम को जांच के लिए लिखा जाता है। सर्टिफिकेशन के लिए अस्पतालों का 8 मानकों पर मूल्यांकन किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।