टीआरई-3 उत्तीर्ण 389 अभ्यर्थियों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक भर्ती परीक्षा थ्री के 389 सफल अभ्यर्थियों को सोमवार को डीआरसीसी मिठौली में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। सभी वर्गों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे ताकि...
मधुबनी/रहिका, हिटी। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से अध्यापक भर्ती परीक्षा थ्री की काउंसिलिंग करा चुके 389 सफल अभ्यर्थियों को डीआरसीसी मिठौली में सोमवार को नियुक्ति पत्र दिया गया। पीआरटी थ्री के काउंसिलिंग करा चुके तथा औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलने वाले अभ्यर्थियों के लिए सभी वर्गों के लिए शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर शिड्यूल्ड जारी किया गया है। शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई)-3 में उत्तीर्ण उन अभ्यर्थियों को सोमवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। ये सभी शिक्षक नौ मार्च को औपबंधिक नियुक्ति पत्र नहीं ले पाए थे। सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। कुल 451 अभ्यर्थियों में से खबर लिखे जाने तक 389 अभ्यर्थियों को उनके नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए थे।
डीपीओ विमलेश चौधरी ने जानकारी दी कि सभी वर्गों और विषयों के लिए अलग-अलग काउंटर निर्धारित किए गए थे ताकि प्रक्रिया को सुगम और व्यवस्थित बनाया जा सके। वर्ग 01 से 05, वर्ग 06 से 08 और वर्ग 09 से 10 तक के सभी विषयों के लिए काउंटर नंबर एक पर नियुक्ति पत्र दिए गए। वहीं वर्ग 11 से 12 के इतिहास, अंग्रेजी, उर्दू, कंप्यूटर, विज्ञान और गणित जैसे विषयों के लिए काउंटर नंबर दो निर्धारित किया गया था। इसके अलावा, वर्ग 11 से 12 के गृह विज्ञान, जन्तु विज्ञान, भौतिकी, मनोविज्ञान, रसायन और राजनीतिक विज्ञान विषयों के लिए काउंटर नंबर तीन पर नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। काउंटर नंबर चार पर वनस्पति विज्ञान, संगीत, समाज शास्त्र और हिन्दी विषयों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। डीईओ जावेद आलम ने बताया कि 451 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण एक ही दिन सोमवार को वितरित करने का निर्देश दिया गया है। अपराह्न से पूर्व करीब अधिकतर अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र ले चुके थे। शिक्षक अभ्यर्थियों को मोबाइल पर मैसेज देकर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई है।
कार्यालय से नियुक्ति पत्र लेने का हुआ प्रावधान
जिन अभ्यर्थियों को किसी कारणवश सोमवार को नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका है, वे डीईओ कार्यालय से अपने पत्र प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर मिथिलेश दत्त, ऋषि, धीरेन्द्र कुमार समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने वितरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। डीईओ जावेद आलम की इस पहल से कई अभ्यर्थियों को राहत मिली है और अब वे अपने शैक्षणिक भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकेंगे। नियोजन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने काउंटर सिस्टम को अपनाया है, जिसे अभ्यर्थियों ने भी सराहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।