Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBike Thief Caught in Three Hours Kundan Sharma Arrested in Baburahi
तीन घंटे में चोरी हुई बाइक के साथ चोर धराया
बाबूबरही में तीन घंटे के भीतर चोरी हुई बाइक के साथ चोर कुंदन शर्मा को पकड़ा गया। चोर की पहचान दुदाही गांव के भूलेश्वर शर्मा के पुत्र के रूप में हुई है। वाहन स्वामी कमल राय ने पुलिस को सूचना दी और चोर...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 4 May 2025 10:45 PM

बाबूबरही। बीती रात महज तीन घंटे के अंदर चोरी हुई बाइक के साथ चोर धराया। चोर की पहचान दुदाही गांव के भूलेश्वर शर्मा के पुत्र कुंदन शर्मा 31 के रूप में हुई है। अज्ञात चोर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के बाद वाहन स्वामी मुरहदी बड़की टोल गांव निवासी कमल राय चार चक्के वाहन से निकले थे। पिपराघाट और अमोला ढलान के बीच चोरी की बाइक के साथ चोर को पकड़ लिया। और उसे पुलिस को सौंप दिया। इधर, बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीण क्षेत्र के लोग जूझ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।